प्रत्याशियों के चुनावी भविष्य का आंकलन कर रहे समर्थक

रोहतास। सातवें चरण में बक्सर लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को दावथ प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:31 AM (IST)
प्रत्याशियों के चुनावी भविष्य का आंकलन कर रहे समर्थक
प्रत्याशियों के चुनावी भविष्य का आंकलन कर रहे समर्थक

रोहतास। सातवें चरण में बक्सर लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को दावथ प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया।  इसके साथ ही इस लोकसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। उनके भाग्य का फैसला 23 मई को मतगणना के साथ होगी।

पिछली बार की तरह इस बार भी दो प्रमुख प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर की चर्चा सोमवार को चौक-चौराहों पर भी होती रही। एक तरफ एनडीए से अश्विनी कुमार चौबे तो दूसरी तरफ राजद के जगदानंद सिंह के बीच ही टक्कर होने की बात कही जा रही है। दोनों प्रत्याशी के समर्थक अपनी-अपनी जीत को सुनिश्चित कर रहे हैं। गांव-कस्बों से लेकर बाजार एवं चौंक-चौराहों पर जीत हार के कयास लगाए जा रहें हैं। वहीं एक्जिट पोल को ले भी चाय-पान दुकानों पर दिन भर चर्चा होती रही।

chat bot
आपका साथी