शाम सात बजते ही स्वस्फूर्त बंद हो जा रहे व्यवसायिक प्रतिष्ठान

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन के निर्देश पर शनिवार से शाम सात बजे ही शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्वस्फूर्त बंद हो जा रहे हैं। प्रतिष्ठान संचालकों ने स्वेच्छा से इसका पालन कर रहे हैं। शाम 7.30 बजे ही शहर की तमाम सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:42 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:42 PM (IST)
शाम सात बजते ही स्वस्फूर्त बंद हो जा रहे व्यवसायिक प्रतिष्ठान
शाम सात बजते ही स्वस्फूर्त बंद हो जा रहे व्यवसायिक प्रतिष्ठान

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑन-सोन: रोहतास। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन के निर्देश पर शनिवार से शाम सात बजे ही शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्वस्फूर्त बंद हो जा रहे हैं। प्रतिष्ठान संचालकों ने स्वेच्छा से इसका पालन कर रहे हैं। शाम 7.30 बजे ही शहर की तमाम सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। अनुमंडल के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व नगर परिषद के अधिकारी स्थिति का जायजा लेने दलबल के साथ ठीक सात बजे सड़क पर अवश्य उतरे, परंतु किसी भी दुकान को जबरदस्ती बंद नहीं करानी पड़ी। एसडीएम सुनिल कुमार सिंह ने कहा कि दुकान व बाजार में भीड़ रोकने के लिए व्यवसाय का समय सुबह से शाम सात बजे तक निर्धारित किया गया है। शनिवार को इसका पहला दिन था, उम्मीद जताई जा रही थी कि प्रतिष्ठान बंद कराने के लिए प्रशासन व नगर परिषद को सामने आना पड़ेगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ। शहर के व्यवसायियों ने स्वेच्छापूर्वक समय पर अपने- अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। समय निर्धारित होने की वजह से शाम चार बजे शहर में थोड़ी चहल- पहल बढ़ी रही और प्रतिष्ठानों में भीड़ रही, परंतु जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया, वैसे- वैसे दुकानदार सामान समेटना तथा ग्राहक खरीदारी कर अपने घर वापस लौटना शुरू कर दिए। इस बीच एएसपी संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी, सिटी मैनेजर मनोज भारती समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ उनका अमला सड़क पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचा, लेकिन उन्हें कोई ज्यादा मशक्कत नहीं करनाी पड़ी। प्रतिष्ठानों के स्वेच्छा से बंद होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में एएसपी ने बताया कि दुकानों में खरीदारी के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने व कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के साथ ग्राहकों से पालन कराने की जिम्मेदारी दुकानदारों को दी गई है। कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन, भीड़ लगाने पर संबंधित व्यक्तियों के साथ-साथ दुकानदारों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी