अपराध की रोकथाम में स्पेशल बाइक पेट्रोलिग होगी मददगार : एसपी

रोहतास। स्थानीय पुलिस केंद्र से शुक्रवार को विशेष रूप से सुसज्जित मोटरसाइकिल पेट्रोलिग टीम क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 12:05 AM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 12:05 AM (IST)
अपराध की रोकथाम में स्पेशल बाइक पेट्रोलिग होगी मददगार : एसपी
अपराध की रोकथाम में स्पेशल बाइक पेट्रोलिग होगी मददगार : एसपी

रोहतास। स्थानीय पुलिस केंद्र से शुक्रवार को विशेष रूप से सुसज्जित मोटरसाइकिल पेट्रोलिग टीम को एसपी आशीष भारती ने हरी झंडा दिखा रवाना किया। यह स्पेशल बाइक पेट्रोलिग टीम अपराध की रोकथाम में मददगार साबित होगी।

एसपी ने कहा कि अब थानावार गश्ती के साथ मुख्य मार्गों पर किसी भी वक्त मदद मांग रहे शख्स के पास मोटरसाइकिल पेट्रोलिग टीम पहुंच जाएगी। इनसे अपराधियों का पीछा कर उन्हें पकड़ने में आसानी होगी। इसका मुख्य उद्देश्य बाजार, स्कूल, कालेजों, पार्क, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर विशेषकर महिला प्रतिष्ठानों के आसपास होने वाली घटनाओं पर पूर्णत: रोक लगाना है। यह विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिग टीम आसानी से किसी भी स्थान पर तुरंत पहुंच जा सकती है , जहां आसानी से गश्ती वाहनों के लिए जाना सुलभ नहीं होगा। वर्तमान में इसका कार्य क्षेत्र डेहरी, सासाराम एवं बिक्रमगंज थाना एवं उसके आसपास के शहरी क्षेत्र में रहेगा। उन्होंने बताया कि 10 बाइक पर पुलिसकर्मी गश्ती करेंगे। इन वाहनों पर महिला पुलिस कर्मियों को भी लगाया गया है। गाड़ी में सायरन, पुलिस की लाइट, लाइजर तथा माइक उपलब्ध है। सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद ने बताया कि डेहरी नगर थाना में दो, सासाराम नगर थाना में चार ,सासाराम मुफ्फसिल थाना में एक, डालमियानगर थाना में एक तथा बिक्रमगंज थाना में दो स्पेशल पेट्रोलिग बाइक भ्रमणशील रहेगी। इस मौके पर एएसपी संजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी बूंदी माझी, सार्जेंट मेजर आरके प्रसाद, जीपी सार्जेंट निखिल राय, एमपी प्रभारी राजेश रंजन, सासाराम मुफ्फसिल थानाध्यक्ष देवराज राय, डेहरी नगर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध यादव, मंत्री जनार्दन पासवान, उपाध्यक्ष अंजनी कुमारी समेत कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी