तटीय क्षेत्र में लगातार बारिश से सोन का जलस्तर बढ़ने का क्रम जारी

सोन के ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गुरुवार को भी सोन के जलस्तर में वृद्धि जारी है। इंद्रपुरी बराज पर गुरुवार को ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र से नदी का जल प्रवाह 31595 क्यूसेक दर्ज किया गया। जिसमें बराज का लेबल मेंटेन करने के बाद 26483 क्यूसेक पानी सोन नदी में बहाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:57 PM (IST)
तटीय क्षेत्र में लगातार बारिश से सोन का जलस्तर बढ़ने का क्रम जारी
तटीय क्षेत्र में लगातार बारिश से सोन का जलस्तर बढ़ने का क्रम जारी

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑन-सोन: रोहतास। सोन के ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गुरुवार को भी सोन के जलस्तर में वृद्धि जारी है। इंद्रपुरी बराज पर गुरुवार को ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र से नदी का जल प्रवाह 31595 क्यूसेक दर्ज किया गया। जिसमें बराज का लेबल मेंटेन करने के बाद 26483 क्यूसेक पानी सोन नदी में बहाया गया है। सोन तटीय इलाके में पिछले चार दिनों में 103 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई। सोन नहर कमांड एरिया में बारिश होने के बावजूद धान का बिचड़ा डालने के लिए नहरों में पानी की आपूर्ति किसानों की मांग के अनुसार जारी है।

जल संसाधन विभाग मॉनिटरिग सेल के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार के अनुसार आज पश्चिमी संयोजक नहर में 3404 ,पश्चिमी संयोजक समानांतर नहर में 206 व पूर्वी संयोजक नहर में 1502 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि आज भी उत्तरप्रदेश के रिहंद जलाशय से 9877 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बाणसागर से अभी पानी की मांग नहीं की गई है । जरूरत पड़ने पर केंद्रीय जल आयोग द्वारा निर्धारित उनके जलाशय में भंडारण किए गए बिहार के हिस्से के पानी की मांग की जाती है। बताया कि जलसंसाधन विभाग के मौसम इकाई द्वारा 15 जून को 19 एमएम, 16 जून को 58 .6 व 17 जून को 26 एमएम वर्षा रिकॉर्डकी गई है। दो दिनों के दौरान अबतक यहां कुल 103 एमएम बारिश हुई। वर्षा के बावजूद मांग के अनुसार सोन नहरों में पानी की आपूर्ति निरंतर जारी है। आज सोन नहरों में छोड़ा गया पानी क्यूसेक में:

उच्चस्तरीय नहर -188

आरा मुख्य नहर -2103

चौसा शाखा नहर -450

बक्सर शाखा नहर -456

गारा चौबे नहर -523

डुमराव नहर -360

कोइलवर वितरणी -80

बिहिया वितरणी -305

करगहर नहर -183

chat bot
आपका साथी