कहीं रैली तो कहीं नशा मुक्त जिला बनाने का लिया संकल्प

सासाराम नशा मुक्ति दिवस पर शुक्रवार को जिले में कार्यक्रमों की धूम रही। कहीं प्रभा फेरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 09:11 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 09:11 PM (IST)
कहीं रैली तो कहीं नशा मुक्त जिला बनाने का लिया संकल्प
कहीं रैली तो कहीं नशा मुक्त जिला बनाने का लिया संकल्प

सासाराम : नशा मुक्ति दिवस पर शुक्रवार को जिले में कार्यक्रमों की धूम रही। कहीं प्रभा फेरी सह जागरूकता रैली निकाली गई तो कही कार्यक्रम आयोजित कर शराब सेवन नहीं करने व दूसरे को भी शराब सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन से प्रभात फेरी सह जागरूकता रैली निकाली गई जो जीटी रोड होते हुए न्यू स्टेडियम फजलगंज तक पहुंचा, जहां पर संकल्प सभा समेत अन्य कार्यक्रम किए गए। इस दौरान पिछले दिनों नशामुक्ति पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को डीएम द्वारा पुरस्कृत किया गया।

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा को केवल कठोर कानून से नहीं बल्कि सतत जन जागरूकता एवं सामाजिक चेतना फैलाकर दूर किया जा सकता है। कला जत्था द्वारा भी लोकगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया। वहीं समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में राज्यस्तरीय कार्यक्रम से जुड़कर कर्मियों ने नशामुक्ति की शपथ ली। इसके अलावा स्कूलों व कालेजों में भी नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय, रोहतास महिला कालेज, एसपी जैन कालेज, शेरशाह कालेज, श्रीशंकर महाविद्यालय, श्रीशंकर इंटरस्तरीय विद्यालय, उच्च विद्यालय चौखंडी पथ समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डीएम धर्मेंद्र कुमार, डीडीसी शेखर आनंद, एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ विनोद कुमार राऊत, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, डीईओ संजीव कुमार, सिविल सर्जन डाक्टर सुधीर कुमार, प्रभारी डीएस डाक्टर केएन तिवारी, डीपीओ समग्र शिक्षा राघवेंद्र प्रताप सिंह, अमरेंद्र, माध्यमिक शिक्षा डीपीओ मानवेन्द्र कुमार राय, डीटीओ प्रवीण चंदन, समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी