जिले में अब तक 215. 89 लाख एमटी हुई धान की खरीद
रोहतास। धान अधिप्राप्ति के लिए सरकार द्वारा 21 फरवरी तक तिथि बढ़ाए जाने से किसानों व पैक्स त
रोहतास। धान अधिप्राप्ति के लिए सरकार द्वारा 21 फरवरी तक तिथि बढ़ाए जाने से किसानों व पैक्स तथा व्यापार मंडल अध्यक्षों ने राहत की सांस ली है। इस वर्ष धान अधिप्राप्ति लक्ष्य पिछले साल की तुलना में 50 फीसद अधिक किए जाने के बाद अबतक 67 फीसद खरीद हो पाई है। प्रशासन को भरोसा है कि अधिप्राप्ति की तिथि बढ़ने से न केवल धान खरीद में तेजी आएगी, बल्कि जिले के लिए निर्धारित 3.30 लाख मिट्रिक टन लक्ष्य की प्राप्ति होगी।
गत कई वर्षों से खरीदारी की समय सीमा 31 मार्च तक निर्धारित रहती थी, लेकिन इस वर्ष दो महीना कम करते हुए 31 जनवरी तक ही खरीद के लिए तिथि निर्धारित की गई थी। लक्ष्य प्राप्ति में आ रही समस्या व गत एक सप्ताह से खराब मौसम के कारण अधिप्राप्ति में आ रही समस्या के बाद सरकार ने 21 फरवरी तक धान खरीद की तिथि बढ़ाई है। पैक्स अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सुनील सिंह समेत अन्य की मानें तो तिथि बढ़ाने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। जिले को प्राप्त 3.30 लाख एमटी के लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 230 पैक्स समिति व 12 व्यापार मंडलों द्वारा 19813 किसानों से 215891.592 लाख एमटी धान की खरीद की गई है। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार अधिप्राप्ति के मामले में रोहतास जिला सूबे में पहले स्थान पर चल रहा है।
----------------------
जिले में अबतक दो लाख पंद्रह हजार आठ सौ एमटी से अधिक धान की खरीद की गई है। आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आएगी। सरकार द्वारा पूर्व में 31 ज नवरी तक धान खरीद की तिथि निर्धारित की गई थी। तिथि बढ़ाए जाने के बाद अब पैक्सों व व्यापार मंडलों से 21 फरवरी तक धान खरीद कराई जाएगी। समरेश कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी- रोहतास
प्रखंडवार धान खरीद :
प्रखंड अबतक कुल खरीद मिट्रिक टन में अकोढ़ीगोला 11542.90 बिक्रमगंज 8255.50 चेनारी 12296 .70 दावथ 8736.60 डेहरी 8134.00 दिनारा 22528.37
काराकाट 14166.20 करगहर 23755.60 कोचस 16690.64 नासरीगंज 11550.50 नौहट्टा 4993.70 नोखा 13846.50 राजपुर 8052.40 रोहतास 5265.80 संझौली 5636.90 सासाराम 15540.60 शिवसागर 13357.97 सूर्यपुरा 4438.30 तिलौथू 7102.40