आपातकाल सेवा को छोड़ क्रमवार खुलेंगी बाजार की दुकानें

शहर के अजीत ऑडिटोरियम में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुधवार को एसडीएम कुमार विजयंत की अध्यक्षता में व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालकों के साथ अनुमंडल प्रशासन की बैठक हुई। जिसमें आपातकाल सेवा को छोड़ बाजार की अन्य दुकानों को क्रमवार खोलने की तिथि निर्धारित कर इससे दुकानदारों को अवगत कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:55 PM (IST)
आपातकाल सेवा को छोड़ क्रमवार खुलेंगी बाजार की दुकानें
आपातकाल सेवा को छोड़ क्रमवार खुलेंगी बाजार की दुकानें

संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज: शहर के अजीत ऑडिटोरियम में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुधवार को एसडीएम कुमार विजयंत की अध्यक्षता में व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालकों के साथ अनुमंडल प्रशासन की बैठक हुई। जिसमें आपातकाल सेवा को छोड़ बाजार की अन्य दुकानों को क्रमवार खोलने की तिथि निर्धारित कर इससे दुकानदारों को अवगत कराया गया।

एसडीओ ने कहा कि बाजार में भीड़ भाड़ न हो इसके लिए क्रमवार दुकान खोली जाएगी। सबसे अधिक भीड़ सब्जी बाजार में लगती है, इसे स्थानांतरित कर भीड़ को कम किया जा सकता है। पिछले वर्ष की तरह इसबार भी सब्जी बाजार को राजीव गांधी मैदान में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपातकाल सेवा प्रत्येक रोज जारी रहेगी। सोमवार बुधवार शुक्रवार को जो दुकानें खुलेंगी ,वे गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को बंद रहेंगी । जो दुकान गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को खुलेंगी वे सोमवार बुधवार व शुक्रवार को बंद रहेंगी। सभी दुकानदार मास्क, सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का ख्याल रखेंगे। जो व्यक्ति बिना मास्क के दुकान पर आते हैं, उन्हें मास्क पहनने की नसीहत दुकानदार भी देंगे एवं स्वयं दुकानदार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करेंगे। बैठक में एसडीपीओ राजकुमार, बीडीओ अजय कुमार, सीओ आलोकचंद्र रंजन, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विभास कुमार, पुरुषोत्तम कुमार धीरज, एडीएसओ राजेश कुमार, एमओ रविद्र राय, व्यवसायी मदन प्रसाद वैश्य, हरि कुमार, रवि कुमार, उमेश कुमार, मुनिलाल प्रसाद, अरुण कुमार, विकास पांडेय, सरोज कुमार के अलावा अन्य शामिल थे।

काराकाट में सात लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

संवाद सूत्र, काराकाट : रोहतास। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के दौरान बुधवार को सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। गत तीन दिनों में रैपिड एंटीजन किट से जांच में चार स्वास्थ्य कर्मी समेत 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एमओआइसी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि अप्रैल में अब तक चार स्वास्थ्यकर्मियों समेत प्रखंड के विभिन्न गांवों के 31 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि इनमें तीन लोग स्वस्थ भी हुए हैं। गत सोमवार को पांच, मंगलवार को पांच व आज सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन सबका सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए एनएमसीएच जमुहार भेजा जा रहा है। फिलहाल सभी को होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है। संक्रमित पाए गए लोगों में हरिहरपुर, चिल्हा व करमा से एक-एक तथा बुढ़वल व गोड़ारी के दो-दो लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी