शहर में धूमधाम से निकाली गई शिव की बरात

रोहतास। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गुरुवार की रात स्थानीय किला मोहल्ला से भगवान शिव मंि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 12:00 AM (IST)
शहर में धूमधाम से निकाली गई शिव की बरात
शहर में धूमधाम से निकाली गई शिव की बरात

रोहतास। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गुरुवार की रात स्थानीय किला मोहल्ला से भगवान शिव मंदिर से निकाली गई। प्राचीन शिव मंदिर से निकली बारात में हजारों की संख्या में नाचते-गाते शिव भक्त रात्रि बेला में पार्वती को लाने करन सराय विवाह मंडप में पहुंचे। यह अवसर था शहर में हर वर्ष की तरह निकलने वाले शिव संग पार्वती के विवाह का। परंपरागत तरीके से रात्रि में भगवान भोलेनाथ की बारात में कई शक्ल में बाराती नजर आए। विधि - विधान से परछावन कर शिव की बारात निकाली गई । ढोल- ताशे, नगाड़े की धुन पर हजारों की संख्या में युवकों व बच्चों की टोली नाचते-गाते किला मुहल्ला से पुराना नगर थाना, चौक बाजार, आलमगंज, शोभागंज, बौलिया, धर्मशाला पथ होते हुए शिव बारात लेकर रात्रि नौ बजे करन सराय पहुंचे, जहां माता पार्वती हाथों में वरमाला लेकर भगवान शिव की प्रतीक्षा में खड़ी थीं। बताते चले कि शहर में शिव - पार्वती विवाह की यह परंपरा काफी प्राचीन समय से होता आ रहा है। हर वर्ष शिव -पार्वती विवाह में हजारों की संख्या में शिव -भक्त नाचते-गाते काफी धूमधाम से बारात का आयोजन करते हैं।

प्राचीन शिव मंदिर कमिटी के अध्यक्ष श्याम चौरसिया, महामंत्री लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष राम अवतार टेकरीवाल, भगवती प्रसाद साहू, विजय साहू, अर्जुन कुमार, संजय सिंह, डाक्टर आरबी चौधरी, संजय गुप्ता, राजेश सिंह, राम इकबाल सिंह, विद्यावती जयसवाल, नीता केशरी, दुर्गावती देवी, सोना देवी, नमिता देवी सहित काफी संख्या में बच्चें व महिलाएं शामिल होकर करन सराय पहुंची थी। इसके बाद माता पार्वती का विवाह भोले भंडारी शंकर भगवान के साथ विधिवत कराया गया। माता पार्वती ने पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के पश्चात वरमाला शिव के गले में डाला। विवाह में भगवान शंकर व पार्वती की जयकारों से विवाह मंडप गूंज रहा था। विवाह के पश्चात माता पार्वती को लेकर भगवान शिव फिर किला मुहल्ला के लिए प्रस्थान कर गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी