जाइलो की टक्कर से सात वर्षीय बच्चे की मौत

थाना क्षेत्र के नावाडीह मस्जिद मोड के समीप एनएच 119 पर मंगलवार की देर शाम जाइलो कार की चपेट में आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:33 AM (IST)
जाइलो की टक्कर से सात वर्षीय बच्चे की मौत
जाइलो की टक्कर से सात वर्षीय बच्चे की मौत

थाना क्षेत्र के नावाडीह मस्जिद मोड के समीप एनएच 119 पर मंगलवार की देर शाम जाइलो कार की चपेट में आ एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक आदर्श कुमार नावाडीह निवासी महेंद्र सिंह का पुत्र बताया जाता है। यह घटना उस समय घटी जब लड़का खेलते हुए सड़क पार करने लगा, तभी रोहतास से डेहरी की तरफ तेज रफ्तार में जा रही जाइलो की जद में आ बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन घायल बच्चे को आनन फानन में इलाज के लिए डेहरी ले जा रहे थे, परंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह मस्जिद मोड़ पर एनएच 119 को जाम कर यातायात ठप कर दिया। लोग प्रशासन से वाहन चालक को चिह्नित कर कार्रवाई करने व मृत बच्चे के परिजन को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर बीडीओ अशोक कुमार जयपुरियार व थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मुआवजा दिलाने का आश्वासन दे लोगों को किसी तरह समझाकर जाम हटवाया।

ग्रामीणों का कहना था कि वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने से इस तरह की दुर्घटनाएं आए दिन हो रही है। गांव के बीच से भी चालक मानक को ताक पर रख तेज रफ्तार में गुजरते हैं। बच्चा सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार में आ रही बीआर 26 एफ 9903 नंबर की जाइलो कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए डेहरी ले जा रहे थे, परंतु सिर में गंभीर चोट लगने के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह में सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे बीडीओ व थानाध्यक्ष ने बीस हजार रुपये की पारिवारिक लाभ की राशि तत्काल उपलब्ध कराया व दुर्घटना में मौत पर मिलने वाली मुआवजा राशि के लिए रिपोर्ट जिला में भेजने का आश्वासन दे ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत बच्चे के पिता ने थाने में नंबर के साथ संबंधित जायलो गाड़ी पर एफआइआर दर्ज कराई है। वाहन नंबर से गाड़ी मालिक व चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी