सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू

रोहतास। स्थानीय गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मध्य विद्यालय डंगरी के पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 05:16 PM (IST)
सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू
सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू

रोहतास। स्थानीय गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मध्य विद्यालय डंगरी के परिसर में सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के सचिव मंजीव मिश्र ने फीता काटकर किया। कहा कि एनएसएस एक सामाजिक संगठन है, जो समाज के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करता है। इसका तानाबाना सामाजिक कार्यों से जुड़ा हुआ है। समाज को शिक्षित करने के साथ ही स्वच्छ सामाजिकता का वातावरण बनाना एनएसएस का मुख्य उद्देश्य है। इससे जुड़कर छात्र-छात्राएं समाज में फैली कुरीतियों, अंधविश्वास, दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि के उन्मूलन में लगे हैं।

इससे पहले 12वीं की छात्रा अंजली ने स्वागत गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। एनएसएस पदाधिकारी आरती कुमारी व धीरज मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय के आदेश के आलोक में इस प्रशिक्षण में संध्या, आरती, कंचन, रेवती, तेतरा सहित सौ लड़कियां व सौ लड़के भाग ले रहे हैं। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. चंद्रकांत चतुर्वेदी ने की। मौके पर मदन मोहन त्रिवेदी, उपेन्द्रनाथ पांडेय, रोहन गुप्ता, ओमप्रकाश मिश्र, रविकांत चौबे, सचिदानंद तिवारी, रीना कुमारी, नूतन बाला, अरुण कुमार, शाहिद अनवर शराजुदीन अंसारी सहित अन्य कालेज कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी