एक करोड़ की लागत से सदर अस्पताल में बनेगा आरटीपीसीआर जांच केंद्र

सासाराम सरकारी अस्पतालों में जांच व आक्सीजन से लेकर तमाम चिकित्सीय व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:35 PM (IST)
एक करोड़ की लागत से सदर अस्पताल में बनेगा आरटीपीसीआर जांच केंद्र
एक करोड़ की लागत से सदर अस्पताल में बनेगा आरटीपीसीआर जांच केंद्र

सासाराम : सरकारी अस्पतालों में जांच व आक्सीजन से लेकर तमाम चिकित्सीय व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि मरीजों व उनके स्वजनों को निजी नर्सिंग होम पर निर्भर न रहना पड़े। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को ले लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सदर अस्पताल में सैंपल जांच के लिए स्वीकृत आरपीटीसीआर लैब निर्माण की दिशा में विभाग की ओर से पहल शुरू कर दी गई है। जांच केंद्र के निर्माण पर होने वाले खर्च की राशि को वित्त विभाग द्वारा मंजूरी दे दी गई है।

आरटीपीसीआर लैब निर्माण पर एक करोड़ रुपये खर्च होगा। फिलहाल जिला अस्पताल में ट्रूनाट व एंटीजन कीट के माध्यम से कोरोना सैंपल जांच की व्यवस्था है। कार्य का जिम्मा आधारभूत सरंचना निगम लिमिटेड (चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं) को सौंपा गया है। एजेंसी को तय समय के अंदर कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। आरटीपीसीआर लैब निर्माण में देरी होने पर विभाग के अपर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताते हुए बीएमएसआइसीएल के प्रबंधक निदेशक को पत्र भेज शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद वित्त विभाग द्वारा लैब निर्माण को ले 1.04 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत है। गौरतलब है कि सदर अस्पताल को माडल बनाने के लिए 55 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है। जिसमें फिलहाल 21.81 करोड़ से सौ बेड का मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य वार्ड व दो करोड़ से पीसीयूआइ वार्ड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। प्रभारी सीएस डा. अशोक कुमार के मुताबिक आरटीपीसीआर जांच की सुविधा फिलहाल नारायण मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल जमुहार में है, जहां आवश्यकता पड़ने पर संग्रहित सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा जाता है। सदर अस्पताल में लैब स्थापित हो जाने के बाद यह सुविधा यहां भी मिलने लगेगी।

chat bot
आपका साथी