शहीद के प्रति पूरा सम्मान, विभाग के निर्णय का विरोध

शहीद खुर्शीद खान के प्रति पूरे गांव के लोगों के दिल में अपार सम्मान व श्रद्धा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 06:12 AM (IST)
शहीद के प्रति पूरा सम्मान, विभाग के निर्णय का विरोध
शहीद के प्रति पूरा सम्मान, विभाग के निर्णय का विरोध

रोहतास । शहीद खुर्शीद खान के प्रति पूरे गांव के लोगों के दिल में अपार सम्मान व श्रद्धा है। खुर्शीद खान मां भारती की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं। उनकी कुर्बानी पर पूरे देश के साथ जिले के लोग रोए। गांव के किसी घर में चूल्हा नहीं जला था। लेकिन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निर्णय पर गांव में एक राय नहीं है। गांव के जिस उच्च विद्यालय का नामकरण शहीद खुर्शीद खान के नाम पर किया गया है, उस विद्यालय के भूमि दाताओं से इसकी सहमति नहीं ली गई। अधिकारी एक बार फिर अपने निर्णय पर विचार करें व पूर्वजों को भी सम्मान दें। यह कहना है घुसियां कला गांव के कई ग्रामीणों का। शनिवार को उनलोगों ने बीडीओ-सीओ के समक्ष सरकार के निर्णय का विरोध किया।

बीडीओ अजय कुमार की ओर से बुलाई गई बैठक में उपस्थित लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि शहीद के प्रति पूरे गांव के लोगों में सम्मान है। लेकिन, किसी दूसरे के द्वारा स्थापित विद्यालय को बिना उसके परिवार की सहमति के शहीद का नाम देना उचित नहीं है। सरकार या अधिकारियों को शहीद के नाम पर गांव में भवन स्थापित करनी है तो कोई दूसरा भवन बनाकर शहीद का नाम दें या यहां उर्दू मध्य विद्यालय है उसका नाम बदल कर शहीद के नाम पर कर दिया जाए। बीडीओ ने कहा कि यह कार्य उच्चाधिकारियों ने किया है। इसे अब किसी भी हालत में बदला नहीं जा सकता है। ग्रामीण रामजी सिंह, विद्यालय समिति के अध्यक्ष चितरंजन यादव, लक्षमण सिंह, दशरथ राम समेत अन्य ने डीईओ को भी इस संबंध में आवेदन दिया है। बैठक में बीडीओ, सीओ आलोक चंद्र रंजन , उमेश सिंह, भरत राम, विद्यालय समिति अध्यक्ष चितरंजन यादव, प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार सिंह, सहायक शिक्षक सरोज कुमार शर्मा आदि थे। वहीं थानाध्यक्ष व एसडीपीओ की उपस्थिति में भी ग्रामीणों की बैठक की जा रही है।

chat bot
आपका साथी