नियोजित शिक्षकों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का लिया संकल्प

स्थानीय संघ भवन में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती सह शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई द्वारा आयोजित संकल्प सभा में शिक्षकों ने अच्छी शिक्षा देने की प्रतिज्ञा ली है। ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 05:13 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 05:13 PM (IST)
नियोजित शिक्षकों ने गुणवत्तापूर्ण 
शिक्षा देने का लिया संकल्प
नियोजित शिक्षकों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का लिया संकल्प

रोहतास। स्थानीय संघ भवन में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती सह शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई द्वारा आयोजित संकल्प सभा में शिक्षकों ने अच्छी शिक्षा देने की प्रतिज्ञा ली है। जिला अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह व महामंत्री जगन्नाथ सिंह के संयुक्त नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने नए सेवाशर्त 2020 के विरोध में जिला प्रखंड मुख्यालय पर शिक्षा सुधार एवं शिक्षक के जीवन सुधार के लिए छह संकल्प लिया। जिसमें अच्छी शिक्षा देने, शिक्षक एवं शिक्षा विरोधी तत्वों का सफाया करने, नौनिहालों को विकसित करने, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से समझौता नही करने, आपसी एकता को मजबूर व शिक्षा कार्यालय को बिचौलियों से मुक्त करने की बात शामिल थी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सासाराम में बब्लू सिंह व उदय पाल, चेनारी में राजाराम प्रसाद व सकुर अंसारी, करगहर में रविरंजन कुमार यादव व जसामुद्दीन अंसारी, कोचस में संतोष कुमार व विजय कुमार, दिनारा में कमरान व मनोज कुमार यादव, दावथ में अजीत तिवारी, बिक्रमगंज में विश्वजीत कुमार व संतोष ठाकुर, संझोली में हीरामन सिंह व सुनिल कुमार सिंह, नोखा में विनोद कुमार व अनिल सिंह, काराकाट में प्रेम रंजन कुमार व संतोष भंडारी, राजपुर में परशुराम तिवारी व शम्भू राय, डिहरी में विकास रंजन कुमार, रोहतास में अशोक कुमार सिंह व उमेश कुमार, नौहटा में अविनाश कुमार सिंह व महेश कुमार, शिवसागर में जितेन्द्र कुमार सिंह, नासरीगंज में हीरामन सिंह, सुनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह व अरविद कुमार विद्यार्थी की मौजूदगी में संकल्प सभा की गई थी। जबकि जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संजय कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक पारसनाथ राय, विपिन प्रसाद शहाबादी, संतोष राय, अनिल त्रिपाठी, जयप्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार आजाद, राज बली सिंह, जगनारायण पासवान संतोष कुमार निराला, अजय कुमार, वृज बिहारी सिंह, संध्या सिंह, रंजू कुमारी समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी