केजीवि कर्मियों की बैठक में लिए गए अहम निर्णय

कस्तूरबा गांधी इम्पलाई यूनियन रोहतास की बैठक बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में सलमा खातुन की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 04:56 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 04:56 PM (IST)
केजीवि कर्मियों की बैठक में लिए गए अहम निर्णय
केजीवि कर्मियों की बैठक में लिए गए अहम निर्णय

रोहतास। कस्तूरबा गांधी इम्पलाई यूनियन रोहतास की बैठक बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में सलमा खातुन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सुलक्ष्णा कुमारी को उपाध्यक्ष, दिलीप कुमार को व मनजीत कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया।

दैनिकभोगी कर्मी को संविदा कर्मी घोषित करने, ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर आश्रित को मुआवजा व नौकरी का प्रावधान, बकाए वेतन का भुगतान अप्रैल से सितंबर 2020 तक करने समेत अन्य मांगों को अधिकारी के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में मंजू महासेठ, चंचला कुमारी, अनिता, सुलक्ष्णा कुमारी, सुनीता कुमारी, शिक्षिका ज्योति कुमारी, नाहिदा खातून, रसोईया गीता देवी समेत अन्य शामिल थी।

chat bot
आपका साथी