बैंक की लापरवाही से बढ़ी परेशानी

स्कूली बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना में बैंक रोड़ा बन रही है। स्कूल के खाते में पैसा रहने के बावजूद बैंक द्वारा बच्चों के खाते में नहीं भेजा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:33 AM (IST)
बैंक की लापरवाही से बढ़ी परेशानी
बैंक की लापरवाही से बढ़ी परेशानी

स्कूली बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना में बैंक रोड़ा बन रही है। स्कूल के खाते में पैसा रहने के बावजूद बैंक द्वारा बच्चों के खाते में नहीं भेजा जा रहा है। यहां तक की बैंकर्स इसमें रुचि नहीं दिखा रहे है। प्रखंड के कन्या मिडिल स्कूल के एचएम चंद्रशेखर प्रसाद साहु ने बताया कि एडवाइस बना कर देने के बाद भी बैंक द्वारा बच्चों को पैसा नहीं भेजा जा रहा है। लिखित आवेदन भी प्रखंड के पीएनबी बैंक के प्रबंधक को दिया है। बताया कि 28 मार्च को उन्होंने एडवाइस बनाकर चेक के साथ बैंक में जमा किया है। एक माह पूरा होने वाला है पर बच्चों के खाते में नहीं भेजा गया है जिससे बच्चे सरकारी सुविधा से वंचित रह जा रहे है। उन्होंने इसकी प्रतिलिपि बीडीओ व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सौंपा है। वहीं इस तरह का मामला केवल कन्या मिडिल स्कूल का ही नहीं है बल्कि प्रखंड के अन्य स्कूलों के बच्चों के खाते में भी पैसा नहीं डाला गया है। एचएम ने बताया कि जब इसके लिए वे बैंक प्रबंधक से मिले तो प्रबंधक ने कहा कि पैसा अंतरित होगा या नहीं या फिर कब होगा मेरी जिम्मेवारी नहीं है। आप चाहे तो यहां से अपने विद्यालय का खाता दूसरे ब्रांच में ले जा सकते हैं। प्रबंधक के द्वारा इस तरह का जाना उचित नहीं है। इसके लिए जब प्रबंधक से बात करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

chat bot
आपका साथी