पुलिस सप्ताह के तहत पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन

बिहार पुलिस द्वारा 22 से 27 फरवरी तक चलाया जा रहा पुलिस सप्ताह शनिवार को स्थानीय पुलिस लाइन में पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर बीएमपी दो की समादेष्टा स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि पुलिस अपने कर्तव्य को विभिन्न आयामों के तहत पूरा करती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:56 PM (IST)
पुलिस सप्ताह के तहत पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन
पुलिस सप्ताह के तहत पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑनसोन : रोहतास। बिहार पुलिस द्वारा 22 से 27 फरवरी तक चलाया जा रहा पुलिस सप्ताह शनिवार को स्थानीय पुलिस लाइन में पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर बीएमपी दो की समादेष्टा स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि पुलिस अपने कर्तव्य को विभिन्न आयामों के तहत पूरा करती है। इस समारोह का उद्देश्य पुलिस का मनोबल बढ़ाना है। साथ ही उन्हें उनके कर्तव्यों को भी याद दिलाना है। अनुशासन का पालन करना और लोगों की सुरक्षा भी हमारा कर्तव्य है।

समादेष्टा ने कहा कि इस पूरे एक सप्ताह में जिन लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है। पुलिस परिवार ने इस दौरान विभिन्न तरह के कार्यक्रमों में भाग लिया। रन फार पीस, बच्चों के लिए पेंटिग कंपटीशन, हैंडबॉल जैसे कार्यक्रमों में पुलिस कर्मियों तथा उनके परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी के विरुद्ध लड़ाई में पेंटिग्स के जरिए जागरूकता फैलाई गई।

बिहार सैन्य पुलिस बल दो के कार्यक्रम के संचालनकर्ता शांतिभूषण तिवारी ने बताया कि रन फॉर पीस कार्यक्रम का आयोजन 22 फरवरी को हुआ था, जिसमें प्रथम पुरस्कार से हवलदार जुबेर आलम को सम्मानित किया गया है। वहीं दूसरा पुरस्कार चंदा कुमारी, तृतीय प्रियंका कुमारी, चौथा अंजलि सिंहा व पांचवां पुरस्कार कुमारी अंजू कुमारी को दिया गया। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को कोविड-19 व इससे बचाव से संबंधित पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसका प्रथम पुरस्कार राजकीय मध्य विद्यालय बीएमपी की छात्रा खुशी कुमारी को दिया गया। वहीं दूसरा स्थान सपना कुमारी व तीसरा किरण कुमारी ने प्राप्त किया।

इसके अलावा पारिवारिक आवास में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अकाश राज, द्वितीय सादिया सिद्दीकी व तृतीय पुरस्कार अभिषेक तिवारी को प्राप्त हुआ है। मौके पर समादेष्टा ने मीडिया कर्मियों अजय कुमार, मदन कुमार, रामअवतार चौधरी, सुरेंद्र तिवारी आदि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर अवर निरीक्षक केशलाल राय, परशुराम सिंह, सहायक अवर निरीक्षक शंभू श्रीवास्तव, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज यादव, अभिमन्यु कुमार, अलताफ हुसैन, डॉ. सीके आनंद, शांतिभूषण तिवारी, बाबूलाल हांसदा, हवलदार मेजर बैजनाथ तिवारी, रिकू कुमार, दिपल निराला समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी