पंचायत चुनाव को ले 18167 पर निरोधात्मक कार्रवाई, 193 को जिला बदर

रोहतास पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को ले जिला पुलिस ने अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:37 PM (IST)
पंचायत चुनाव को ले 18167 पर निरोधात्मक कार्रवाई, 193 को जिला बदर
पंचायत चुनाव को ले 18167 पर निरोधात्मक कार्रवाई, 193 को जिला बदर

रोहतास : पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को ले जिला पुलिस ने अबतक 18167 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। दूसरी ओर चुनाव के दौरान आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 26 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

एसपी आशीष भारती के अनुसार आपराधिक छवि के 193 लोगों पर सीसीए के तहत जिला बदर की कार्रवाई की गई है। लगातार चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान 24 अगस्त से अबतक तक 24 अवैध हथियार, 585 कारतूस, 17 खोखा व तीन मैगजीन बरामद किए गए हैं । बताया कि मद्य निषेध के तहत 19265 लीटर से अधिक देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।जिले के विभिन्न थानों के द्वारा चलाए गए वाहन चेकिग के दौरान 13 लाख 77 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है । शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान 2996 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया। 438 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। छह जब्त किए गए तथा 177 हथियारों को रद करने का प्रस्ताव भेजा गया है । पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई एक नजर में : निरोधात्मक कार्रवाई : 18167 सीसीए : 193 शराब बरामद : 19265 लीटर अजमानतीय वारंट निष्पादित : 517 आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई : 26 शस्त्रों का सत्यापन : 2996 जमा कराए गए शस्त्र : 438 शस्त्र रद करने का प्रस्ताव : 177

नामांकन को लेकर प्रशसनिक तैयारी पूरी

संवाद सूत्र, सूर्यपुरा : नौवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। बीडीओ वीणापाणि ने बताया कि नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसे ध्यान में रख तैयारियां की जा रही है। प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न पदों के नामांकन के लिए अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं। जिसमें मुखिया पद के लिए एक, पंचायत समिति सदस्य के लिए एक, सरपंच पद के लिए एक ,पंच पद के लिए दो ,वार्ड सदस्य के लिए पांच टेबल है। इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए तीन हेल्प डेक्स बनाए गए हैं। सभी पंचायतों के लिए एक पूछताछ काउंटर भी बना है, जहां कर्मी मौजूद रहेंगे। प्रखंड क्षेत्र में सहायक मतदान सहित 82 मतदान केंद्र बनाए गए है।

कहा कि पांच पंचायत में कुल 44734 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे। सूर्यपुरा में पुरूष 4506 महिला 4049, गोशलडीह मे पुरूष 5782 महिला 5200, शिवोबहार मे पुरूष 4604 महिला 4180 अन्य एक, अगरेड कला मे पुरूष 4391 महिला 3980, बलिहार मे 4240 महिला मतदाता 3801 शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी