मंदिर कमेटी के विवाद को ले पुलिस-प्रशासन सक्रिय

रोहतास। बाबा गंगेश्वरनाथ धाम मंदिर कमेटी में नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर उत्पन्न विवाद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 04:59 PM (IST)
मंदिर कमेटी के विवाद को ले पुलिस-प्रशासन सक्रिय
मंदिर कमेटी के विवाद को ले पुलिस-प्रशासन सक्रिय

रोहतास। बाबा गंगेश्वरनाथ धाम मंदिर कमेटी में नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर उत्पन्न विवाद एवं तनाव के बाद पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। विवाद को देखते हुए सोमवार की शाम थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल की अध्यक्षता में दोनों पक्षों को बुलाकर विवाद सुलझाने की कोशिश की गई। फिर भी बात नहीं बनी, तो थानाध्यक्ष ने मंदिर की जिम्मेदारी पूरी तरह से वहां के पुजारी रामदरश पांडेय को सौंपते हुए कहा कि फिलवक्त कोई भी कमेटी यहां कार्य नहीं करेगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि वहां किसी भी पक्ष द्वारा किसी तरह की गुटबाजी या जमावड़ा नहीं किया। मंदिर के सामने ट्रकों से वसूली पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। यदि मंदिर के नाम पर कोई भी व्यक्ति अवैध वसूली करते पाया गया, तो पुलिस द्वारा उसपर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कमेटी अध्यक्ष कमलदेव तिवारी के पास मंदिर फंड के शेष बचे करीब डेढ़ लाख रुपये में से तत्काल मंदिर में सीसी कैमरा लगवाने की बात कही। थानाध्यक्ष ने कहा कि मंदिर परिसर में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी