उचक्कों की टोह में पुलिस ने किया बैंक शाखाओं का निरीक्षण

रोहतास। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गुरुवार को स्थानीय एसबीआइ सेंट्रल बैंक मध्य बिहार ग्रामीण्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 06:28 PM (IST)
उचक्कों की टोह में पुलिस ने किया बैंक शाखाओं का निरीक्षण
उचक्कों की टोह में पुलिस ने किया बैंक शाखाओं का निरीक्षण

रोहतास। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गुरुवार को स्थानीय एसबीआइ, सेंट्रल बैंक, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक व इटमा स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने त्योहारों को लेकर बैंक में होने वाली भीड़ का लाभ उठाकर उचक्कों की सक्रियता को देखते हुए निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोगों से बैंक आने के उद्देश्य, उनके पासबुक समेत अन्य कागजात की जांच की तथा उन्हें आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही बैंक परिसर में उपस्थित सुरक्षा गार्ड व सैप जवानों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया। शाखा प्रबंधक समेत कर्मियों को बैंक में भीड़ से बचने के लिए क्रमांक प्रणाली का उपयोग करने को कहा गया, ताकि भीड़ पर नियंत्रण हो सके।

थानाध्यक्ष ने बैंक आए ग्राहकों को सुझाव दिया कि अपना निकासी फॉर्म वो स्वयं भरें। किसी अनजान से सहायता न लें। फॉर्म भरने का लाभ उठाकर उचक्के आपकी राशि उड़ा सकते हैं। अपनी निकासी की गई राशि को थैले में, हैंड बैग में या बगल में न दबाएं। उसे अपनी पॉकेट में रखकर सुरक्षित ले जाएं। किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही बैंक व पुलिस प्रशासन को सूचित करें।

chat bot
आपका साथी