शहर में जाम व अतिक्रमण हटाने को ले पुलिस बल प्रतिनियुक्त

शहर के मुख्य चौराहों को जाम से मुक्त करने को ले पाली रोड व कर्पूरी चौक पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। न्यू डिलियां में सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 10:58 PM (IST)
शहर में जाम व अतिक्रमण हटाने को ले पुलिस बल प्रतिनियुक्त
शहर में जाम व अतिक्रमण हटाने को ले पुलिस बल प्रतिनियुक्त

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑनसोन : रोहतास। शहर के मुख्य चौराहों को जाम से मुक्त करने को ले पाली रोड व कर्पूरी चौक पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। न्यू डिलियां में सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। इसके अलावा एसपी आशीष भारती ने सड़क पर ठेला लगा अतिक्रमण करने के वालों पर भी कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है ।

एसपी

के अनुसार आए दिन शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने व

यातायात संधारण को पुलिस बल की मंगलवार को प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि नगर थाना के पास फुटपाथ पर ठेला व दुकान लगाकर सामानों

की बिक्री की जा रही है, जिसके चलते जाम की समस्या बनी रहती है। उसे हर

हाल में हटाने व अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने को थानाध्यक्ष को

निर्देशित किया गया है।

एसपी ने कहा कि थाना चौक पर टेंपो चालकों द्वारा वाहन को बेतरतीब तरीके से खड़ा करने के कारण भी वहां

जाम की समस्या बनी रहती है। इसके चलते राहगीरों के आवागमन में परेशानी होती है। उन वाहनों को थाना चौक से दूर लगाकर यात्रियों को

बैठाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि गत 20 फरवरी को थाना चौक पर

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नारेबाजी करते हुए

सरकारी कार्य में बाधा तथा व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की गई थी। इसे गंभीरता से लिया

गया है। वैसे असामाजिक तत्वों को चिह्नित करते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

एसपी ने कहा कि रमा

रानी चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक कई वाहन सड़क पर खड़े रहने से भी जाम

की स्थिति बनी रहती है। इसमें कई वाहन मरम्मत के लिए गैरेज में आऐ हैं, परंतु

उक्त वाहनों को गैरेज में न लगाकर सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है, जिससे यातायात बाधित रहता

है। अब यातायात बाधित करने वाले ट्रक चालक, गैरेज मालिक व दोषी व्यक्ति पर

विधि सम्मत कार्रवाई करने व भविष्य में कोई भी वाहन सड़क किनारे खड़ा न

होने देने का निर्देश नगर थानाध्यक्ष को दिया गया है। कहा कि बेहतर यातायात की समस्या को दूर करने के लिए आमजनों से सहयोग अपेक्षित है।

chat bot
आपका साथी