छठ पूजा के दिन लगेगा कवियों का जमावड़ा

रोहतास। स्थानीय राज कॉम्पलेक्स में सामाजिक कार्यकर्ता जयशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में छठ पूजा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 05:26 PM (IST)
छठ पूजा के दिन लगेगा कवियों का जमावड़ा
छठ पूजा के दिन लगेगा कवियों का जमावड़ा

रोहतास। स्थानीय राज कॉम्पलेक्स में सामाजिक कार्यकर्ता जयशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में छठ पूजा समिति की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। प्रसाद ने बताया कि बैठक में छठ पूजा के उपलक्ष्य में दो नवंबर को कवि सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रदेशों के चर्चित कवियों को आमंत्रित किया जा रहा है। कहा कि कवयित्री मीरा तिवारी, साक्षी तिवारी, मनमोहन मिश्र, मिथलेश गहमरी, भूषण तिवारी, सुनील संग, अहमद अली तथा आकाशवाणी पटना में कार्यक्रम अधिशासी व चर्चित कवि शंकर कैमूरी समेत अन्य कवि को आमंत्रित किया गया है। जिसमें हास्य-व्यंग्य, श्रृंगार रस व वीर रस की धारा बहेगी। साथ ही बैठक में छठ से पहले घाटों की साफ-सफाई का कार्य मुकम्मल करने, लाइट डेकोरेशन, छठ व्रतियों के रहने समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी फैसला लिया गया। पूजा के दिन घाट पर निगरानी के लिए वालंटियर तैयार रखने की बात कही गई। बताते चलें कि पिछले साल छठ पूजा के अवसर पर दूरदर्शन के विख्यात लोकगीत गायक व नहले पे दहला के विजेता को छठ पूजा समिति ने बुलाया था। बैठक में कन्हैया राय, राजेश कवि, दीपक राज, गौतम, प्रवीण, सूरज गुप्ता, रमेश गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी