स्वच्छ व निर्भीक होकर मतदान करने की दिलाई गई शपथ

रोहतास। 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय में साइकिल रैली सम्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:15 PM (IST)
स्वच्छ व निर्भीक होकर मतदान करने की दिलाई गई शपथ
स्वच्छ व निर्भीक होकर मतदान करने की दिलाई गई शपथ

रोहतास। 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय में साइकिल रैली, सम्मान समारोह के अलावा स्वच्छ मतदान के लिए लोगों, छात्रों व अधिकारियों को शपथ दिलाई गई। मुख्य कार्यक्रम न्यू स्टेडियम फजलगंज में किया गया, जहां डीएम धर्मेंद्र कुमार, डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं समाहरणालय से साइकिल रैली निकाली गई, जिसे डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

साइकिल रैली समाहरणालय से होते हुए फजलगंज स्थित मल्टीपरस हॉल पहुंची। मतदाता जागरूकता को ले निकाली गई साइकिल रैली में डीएम व अधिकारियों ने भी साइकिल चला लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। वहीं मल्टीपरपस हॉल में अधिकारियों ने अन्य लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई । शपथ में बिना प्रलोभन, धर्म, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी लालच से प्रभावित हुए बिना भयमुक्त होकर मतदान करेंगे। निर्वाचन विभाग में जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ समेत जिला के दो आइकॉन को डीएम ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुरस्कृत होने वाले बीएलओ में चेनारी विधान सभा की नीलम कुमारी, सासाराम विधान सभा की करुणा कुमारी, करगहर विधानसभा के संतोष कुमार सिंह, दिनारा विधान सभा के अशोक कुमार राम, नोखा विधानसभा के अजय कुमार साह, डेहरी विधान सभा के किशोर कुमार सूर्य व काराकाट विधान सभा के प्रकाश गुप्ता को सम्मानित किया गया। इसके अलावा डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप आइकॉन राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जिले के तिलौथू निवासी पंकज रजक को भी सम्मानित किया। साइकिल रैली को रवाना करते समय समाहरणालय में डीएम के अलावा डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद सदर एसडीएम मनोज कुमार निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय, सदर प्रभारी एसडीपीओ विनोद रावत के अलावा काफी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी