जन-जन के हैं भगवान श्रीराम: राणा प्रताप

स्थानीय सार्वजनिक भवन बारहपत्थर में शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ स्थल अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति का शुभारंभ विजय महामंत्र श्रीराम जय राम जय जय राम के साथ किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 11:14 PM (IST)
जन-जन के हैं भगवान श्रीराम: राणा प्रताप
जन-जन के हैं भगवान श्रीराम: राणा प्रताप

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑन-सोन: रोहतास। स्थानीय सार्वजनिक भवन बारहपत्थर में शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ स्थल अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति का शुभारंभ विजय महामंत्र श्रीराम जय राम जय जय राम के साथ किया गया । इसका शुभारंभ पूज्य साध्वी लक्ष्मी मां एवं आरएसएस के प्रांत प्रचारक राणा प्रताप जी द्वारा किया गया। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में राम भक्त उपस्थित होकर मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण करने का संकल्प लिया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक ने कहा कि भगवान राम जन जन के हैं। जिस प्रकार त्रेतायुग में नाविक केवट, जटायु और सुग्रीव को गले लगा संपूर्ण समाज को एकजुट किया। उसी प्रकार संपूर्ण समाज भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने में अपना योगदान करने के लिए संकल्पित है। राम भक्त घर घर में जाकर धन संग्रह करेंगे। साध्वी लक्ष्मी मां ने राम जन्मभूमि के लिए सतत संघर्ष का वर्णन करते हुए राम भक्तों का उत्साहवर्धन किया। अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक अशोक सरावगी तथा संचालन जिला कार्यवाह संजीव कुमार ने किया। इस दौरान अशोक सरावगी ने एक लाख एक हजार रुपए निधि समर्पण कर इसकी शुरुआत की। मौके पर पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, प्रांत प्रचारक उमेश कुमार साह, विभाग प्रचारक सुरेंद्र कुमार, जिला संयोजक गोपी कुमार, संतोष कुमार, रिषिराज, अजय कुमार, अर्जुन प्रसाद ,दीपक दास, चंदन गुप्ता, रणधीर कुमार, नीरज कुमार, विकास कुमार, यश उपध्याय, भोला चौहान, मनीष कुमार, साकेत कुमार, अमित कुमार, विकास पहलवान, मुकेश कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी