उड़नदस्ता-जांच दल कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

विधान सभा चुनाव को ले एक बार फिर प्रशिक्षण का दौर जिले में शुरू हो गया है। स्थानीय जनता दरबार हॉल में रविवार को उड़न दस्ता (एसएसटी) व जांच दल (एफएसटी) दल के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:13 AM (IST)
उड़नदस्ता-जांच दल  कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
उड़नदस्ता-जांच दल कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। विधान सभा चुनाव को ले एक बार फिर प्रशिक्षण का दौर जिले में शुरू हो गया है। स्थानीय जनता दरबार हॉल में रविवार को उड़न दस्ता (एसएसटी) व जांच दल (एफएसटी) दल के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि विस चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष संपन्न कराने में उड़नदस्ता दल व जांच दल की भूमिका सबसे अहम है।

कहा कि प्रत्येक विधान सभा में इन दोनों दल का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा वीडियो ग्राफर शामिल हैं। 22 एसएसटी व 25 एफएसटी का गठन् किया गया है। आदर्श आदर्श संहिता के अनुपालन समेत अन्य कार्यों से रूबरू कराया गया। कहा कि अगले माह पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें उन्हें एम थ्री मॉडल ईवीएम व वीवीपैट के कार्यों से अवगत कराया जाएगा। ताकि निर्बाध व निष्पक्ष चुनाव कराने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

विधानसभा चुनाव को ले समीक्षा बैठक संवाद सूत्र, नौहट्टा : रोहतास। विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय थाना परिसर में बीडीओ अनुराग आदित्य ने रविवार को यदुनाथपुर, चुटिया व नौहट्टा थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी बूथों की विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई। बीडीओ द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में आने वाले बूथ का हर भौतिक सत्यापन करते रहने, पेयजल, शौचालय, बिजली का अनुश्रवण करने तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि चुनाव में प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसपर चर्चा की गई। मौके पर थानाध्यक्ष श्रीराम चौबे, श्यामनंदन कुमार, संजय कुमार वर्मा, पवन सिंह, महेंद्र उरांव, दिनेश प्रसाद, राकेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी