परिणामों को ले टीवी से चिपके रहे लोग

रोहतास। गुरुवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना को ले सुबह से ही लोग टीवी से चिपके हुए थे। कई गृहिणियां स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 11:11 AM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 07:17 PM (IST)
परिणामों को ले टीवी से चिपके रहे लोग
परिणामों को ले टीवी से चिपके रहे लोग

रोहतास। गुरुवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना को ले सुबह से ही लोग टीवी से चिपके हुए थे। कई गृहिणियां सभी कार्य को स्थगित कर टीवी के समक्ष आ डटीं। सवा आठ बजे के करीब पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद न्यूज चैनलों ने जैसे ही एनडीए की बढ़त की खबर दिखानी शुरू की समर्थकों की बांछें खिलने लगीं। घंटे भर बाद ही स्थिति स्पष्ट होने लगी। 10 बजे के बाद एनडीए के समर्थकों ने पटाखे छोड़ने शुरू किए तो समय के साथ उसका शोर भी बढ़ता ही गया। बीच-बीच में रूझानों में हो रहे उतार-चढ़ाव की खबरों से भी समर्थकों के बीच उहापोह की स्थिति बनती-बिगड़ती रही। दूसरे प्रदेशों में रह रहे जिले के लोग अपने घरों पर या मित्र-दोस्तों से फोन कर परिणाम अपडेट होने की कोशिश में लगे रहे। मतगणना के दौरान रूझानों में बढ़त से एनडीए के प्रत्याशी आगे निकलते रहे। पूरे देश में एनडीए के प्रत्याशियों ने अधिकांश सीटों पर निर्णायक बढ़त बना ली। जिसे ले जिले के समर्थक सड़कों पर निकल खुशी का इजहार करने लगे। हालांकि गत लोकसभा चुनावों की अपेक्षा इसबार लोग ज्यादा अपने मोबाइल से ही इलेक्शन रिजल्ट को ले अपडेट होते रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी