अब आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े लंबित मामलों का होगा त्वरित निष्पादन

आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मुकदमों का त्वरित निष्पादन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 05:15 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 05:15 PM (IST)
अब आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े लंबित मामलों का होगा त्वरित निष्पादन
अब आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े लंबित मामलों का होगा त्वरित निष्पादन

रोहतास। आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मुकदमों का त्वरित निष्पादन होगा। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पत्र के आलोक में जिला जज ने रिक्त न्यायालयों में लंबित मुकदमों को कार्यरत कोर्ट में स्थानांरित कर दिया है। इस तरह के मामलों की संख्या 33 है, जिसे कार्यरत कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है। जिसमें सासाराम कोर्ट से जुड़े 28, बिक्रमगंज के तीन व डेहरी अनुमंडलीय कोर्ट के तीन मुकदमे शामिल है, जिसकी सुनवाई कोर्ट के खाली रहने के कारण ठप पड़ी हुई थी।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2014 व 2019 तथा विधान सभा चुनाव 2015 के दौरान आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े 89 मामले दर्ज हुए थे। जिसमें से 14 का निष्पादन किया गया जुका है। जबकि 75 मामले सुनवाई के लिए लंबित है। जिसमें से 33 वैसे मामले थे, जो रिक्त कोर्ट में था। जिसकी सुनवाई न्यायिक पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण बाधित थी। आचार संहिता उल्लंघन (चुनाव अपराध) लोकसभा चुनाव 2014 व 2019 तथा विधान सभा चुनाव 2015 कुल वाद : 89 निष्पादित : 14 सजा : 00 रिहा : 14 लंबित : 75

संज्ञान के लिए : 02 उपस्थिति के लिए : 48 पुलिस पेपर : 03 आरोप गठन : 02 साक्ष्य हेतु : 19 अंतिम प्रतिवेदन स्वीकृति हेतु : 01

chat bot
आपका साथी