पैक्स चुनाव के लिए तैयार की जा रही मतपेटियां

रोहतास। स्थानीय प्रखंड में आगामी 15 दिसंबर को होने वाले  चौथे चरण के पैक्स चुनाव को लेकर  तैयारियां

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 05:19 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 05:19 PM (IST)
पैक्स चुनाव के लिए तैयार की जा रही मतपेटियां
पैक्स चुनाव के लिए तैयार की जा रही मतपेटियां

रोहतास। स्थानीय प्रखंड में आगामी 15 दिसंबर को होने वाले  चौथे चरण के पैक्स चुनाव को लेकर  तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। वही चुनाव से संबंधित मतपेटियो की साफ-सफाई  करने में कर्मी लगे हुए है। जबकि मत पेटियों को क्रमवार किया जा रहा है। जिससे मतदान के समय कर्मियों को कोई परेशानी न हो।

निर्वाचन सहायक इन्द्रजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड के पांच पंचायतों में 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां अलग-अलग बूथों पर मतदाताओं  की  संख्या अनुसार  मतपेटियों का इस्तेमाल होगा। इसलिए मतपेटियो की साफ-सफाई की जा रही है। वही  चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर दो सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों तथा काफी संख्या में सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। पांच पैक्सों पर 7629 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

chat bot
आपका साथी