दिखावे के लिए फ्लू कॉर्नर, मरीजों की नहीं हो रही जांच

सदर अस्पताल के ओपीडी में स्थित फ्लू कॉर्नर महज दिखावे के लिए बना हुआ है। यहां न तो सर्दी जुकाम बुखार खांसी आदि के मरीजों की पर जांच हो पा रही है न उनका इलाज ही हो पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 05:30 PM (IST)
दिखावे के लिए फ्लू कॉर्नर, मरीजों की नहीं हो रही जांच
दिखावे के लिए फ्लू कॉर्नर, मरीजों की नहीं हो रही जांच

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। सदर अस्पताल के ओपीडी में स्थित फ्लू कॉर्नर महज दिखावे के लिए बना हुआ है। यहां न तो सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी आदि के मरीजों की पर जांच हो पा रही है न उनका इलाज ही हो पा रहा है। लिहाजा सभी मरीजों को ओपीडी में एक साथ पंजीकरण कराने व जांच के लिए बुलाया जा रहा है। जिससे अन्य लोगों में भी कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। ओपीडी में हर प्रकार के मरीज जांच के लिए पहुंच रहे हैं। जिसमें सर्दी बुखार व जुकाम से लेकर अन्य प्रकार के मरीज भी शामिल हैं। जिससे यह मालूम नहीं चल पाता है कि किस मरीज में कोरोना का लक्षण है और किसमें नहीं। एक काउंटर पर खड़े होने के कारण सामान्य मरीजों में भी कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना बनी रहती है। फ्लू कॉर्नर काउंटर पर जांच नहीं होने से ओपीडी में कई मरीज संक्रमण फैला रहे हैं। काउंटर के पास ऐसे किसी भी प्रकार के कर्मी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है जो कोरोना जांच के बाद ही मरीजों को ओपीडी या इनडोर में भेजे।गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व कोरोना महामारी के दौरान तत्कालीन डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल स्थित ओपीडी में फ्लू कॉर्नर काउंटर का निर्माण किया गया था, जहां पर सर्दी-खांसी व बुखार वाले मरीजों की जांच कर उसे कोविड सैंपल संग्रहण के लिए भेजने का निर्देश था। कुछ दिनों तक यह व्यवस्था सही तरीके से चली, इसके बाद विश्भागीय लापरवाही भी बढ़ती गई। आलम यह है कि आज इस काउंटर पर जांच के लिए न तो कोई मरीज पहुंच रहा है न हीं उसकी जांच हो पा रही है। जबकि कोरोना महामारी को देखते हुए सामान्य मरीजों के लिए भी जांच के बाद भी आउट डोर इलाज कराने का निर्देश विभाग के वरीय अधिकारियों ने दिया है। जिसके बाद भी यहां यह व्यवस्था लागू नहीं हो पाई है।

chat bot
आपका साथी