पीएम ने किया सदर अस्पताल समेत तीन अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

सदर अस्पताल अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी व बिक्रमगंज में अब मरीजों के इलाज में आक्सीजन की कमी नहीं होगी। पीएम केयर फंड से इन अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट डीआरडीओ द्वारा स्थापित किया गया है। गुरुवार को सदर अस्पताल के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी व बिक्रमगंज में स्थापित आक्सीजन प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से उदघाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 10:49 PM (IST)
पीएम ने किया सदर अस्पताल समेत तीन अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
पीएम ने किया सदर अस्पताल समेत तीन अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी व बिक्रमगंज में अब मरीजों के इलाज में आक्सीजन की कमी नहीं होगी। पीएम केयर फंड से इन अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट डीआरडीओ द्वारा स्थापित किया गया है। गुरुवार को सदर अस्पताल के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी व बिक्रमगंज में स्थापित आक्सीजन प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से उदघाटन किया। कहा कि आक्सीजन प्लांट बनने से सरकारी अस्पताल आत्मनिर्भर होंगे व मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी।

सिविल सर्जन डा. सुधीर कुमार ने बताया कि दूसरे लहर के कोरोना के दौरान विभाग को आक्सीजन की कमी का दंश झेलना पड़ा था। इस दौरान कई स्वयंसेवी संस्थानों व समाजसेवियों द्वारा आक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराए, जो इलाज में सहायक साबित हुए। आक्सीजन की कमी को दूर करने के उद्देश्य से जिला व अनुमंडल मुख्यालय में स्थित सरकारी अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय सरकार ने पीएम केयर फंड से डीआरडीओ द्वारा बनवाने का निर्णय लिया था। जिसके तहत सदर अस्पताल के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी व बिक्रमगंज में स्थापित किया गया है, जिसका शुभारंभ आज पीएम द्वारा किया गया। सदर अस्पताल में लगे प्लांट में पहले दिन वोल्टेज व पाइप के कारण परेशानी हुई, जिसे विभाग के अधिकारियों द्वारा तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया । सदर अस्पताल में लगे प्लांट से एक हजार लीटर प्रति मिनट, डेहरी में पांच सौ लीटर प्रति मिनट व बिक्रमगंज में ढ़ाई सौ लीटर प्रति मिनट उत्पादन की क्षमता है। इस अवसर पर करगहर विधायक संतोष मिश्रा, एसीएमओ डा. अशोक कुमार सिंह, उपाधीक्ष डा. श्रीभगवान सिंह, डीआइओ डा. आरकेपी साहु, डा. केएन तिवारी, परामर्शी धर्मदेव प्रसाद, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी संजीव मधुकर, जिला लेखा व अनुश्रवण पदाधिकारी रितुराज समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी