टीपीएस में धूमधाम से मनी ओशो की जयंती

???? ??? ????? ??????? ?????? ????? ??? ?????? ?? ??? ?? ????? ?????? ?????? ?? ???? ??? ?? ?????? ?? ??????? ?????? ?? ????????? ?? ??? ??????? ????? ???? ??? ????????? ????? ????? ?? ??? ?? ??????? ?? ?????????? ?? ???? ?? ??? ?????

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:10 AM (IST)
टीपीएस में धूमधाम से मनी ओशो की जयंती
टीपीएस में धूमधाम से मनी ओशो की जयंती

रोहतास। करमा धाम स्थित त्रिविर पब्लिक स्कूल में बुधवार को ओशो की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। इस समारोह का शुभारंभ टीपीएस के डायरेक्टर सह धाम प्रभारी हरिहर चौबे एवं प्राचार्य सुजीथ कुमार ने ओशो की प्रतिमा पर माल्यार्पण और आरती के साथ किया।

डायरेक्टर ने छात्रों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परमगुरु ओशो विद्यार्थी काल से हीं असाधारण प्रतिभा के थे। वे जबलपुर विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र के प्रोफेसर थे। वे जन्मजात ब्रम्हज्ञानी संत थे। उनके कुछ प्रवचनों को पुस्तक में रुपांतरित किया गया, जिनकी संख्या साढ़े छ:सौ है। उन पर देश विदेश में शोध हो रहे हैं। उन्होंने छात्रों को एकाग्रता एवं स्मरण शक्ति बढ़ाने , तनाव रहित जीवन जीने तथा स्वस्थ एवं सफल जीवन जीने का सूत्र बताया तथा ध्यान भी कराया। अंत में संगीत शिक्षक शिव शंकर एवं विज्ञान शिक्षक जूही सरकार ने संगीत की प्रस्तुति दी। प्राचार्य सुजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

chat bot
आपका साथी