होमगार्ड बहाली परीक्षा : नकल करते एक गिरफ्तार, उत्तरपुस्तिका ले भागे दो परीक्षार्थी

जिले के 30 केंद्रों पर रविवार को गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) बहाली परीक्षा में 11450 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 3908 अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 05:36 PM (IST)
होमगार्ड बहाली परीक्षा : नकल करते एक गिरफ्तार, उत्तरपुस्तिका ले भागे दो परीक्षार्थी
होमगार्ड बहाली परीक्षा : नकल करते एक गिरफ्तार, उत्तरपुस्तिका ले भागे दो परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, सासाराम : जिले के 30 केंद्रों पर रविवार को गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) बहाली परीक्षा में 11450 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 3908 अनुपस्थित रहे। इस दौरान नकल करते एक अभ्यर्थियों को पकड़ा गया, जिन्हें परीक्षा से निष्कासित करते हुए पुलिस के हवाले किया गया। वहीं दो परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका की कार्बन प्रति लेकर भागने में सफल रहे। जिनके विरूद्ध केंद्राधीक्षकों द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। डीईओ संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने केंद्रों का दौरा कर परीक्षा का जायजा लिया। यह परीक्षा सासाराम के 20 व डेहरी के 10 केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की गई।

परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से ही अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिए थे। हालांकि शहर में जाम रहने के परीक्षार्थियों को अपने केंद्र पर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। परीक्षा को देखते हुए इस बार प्रशासन की तरफ नो इंट्री लागू नहीं किया गया था न ही मुख्य चौक-चौराहे पर सुरक्षाकर्मी ही तैनात किए गए थे। थर्मल स्क्रीनिग व सैनिटाइजेशन कार्य होने के कारण परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की लंबी लाइन लगी रही। कई परीक्षार्थी नोटिस बोर्ड पर चिपके रौल नंबर देखने में भी व्यस्त रहे। परीक्षा केंद्र के समीप धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई थी तथा संचालित होने वाले फोटो स्टेट की दुकानों को बंद कर दिया गया था। डीईओ ने बताया कि जिले के 30 केंद्रों पर होमगार्ड बहाली परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई। हॉल के अंदर मोबाइल, कैलकुलेटर समेत अन्य इलेक्टॉनिक समान ले जाने पर प्रतिबंधित किया गया था। सघन तलाशी लेने व उनका थर्मल स्क्रीनिग व सैनिटाइज्ड करने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। कहा कि परीक्षा में 15358 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें से 11450 शामिल हुए तथा 3908 अनुपस्थित रहे। संत पॉल स्कूल व कैंब्रिज कॉनवेंट स्कूल लोधी बरांव से एक-एक परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका की कार्बन कॉपी लेकर भागने में सफल रहे। जबकि रामा रानी जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डेहरी से कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। परीक्षा केंद्र कुल परीक्षार्थी उपस्थित डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर 1296 944 श्रीशंकर उमावि तकिया 888 666 एसपी जैन कॉलेज सासाराम 888 651 बाल विकास विद्यालय 792 580 उमावि डालमियानगर 792 591 आरजे बालिका उमावि सासाराम 696 505 उच्च विद्यालय डेहरी ऑन सोन 696 508 संत पॉल स्कूल सासाराम 648 493 आरकेएस इंटर कॉलेज डा.नगर 600 436 डीएवी पब्लिक स्कूल कटार 600 431 उच्च मावि रामेश्वरगंज 528 391 आरआरजे बालिका उवि डेहरी 504 504 एबीआर फाउंडेशन स्कूल नेकरा 480 364 प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल 480 355 रोहतास महिला कॉलेज सासाराम 480 365 राष्टीय उमावि डिलियां डेहरी 480 351 जेएलएन कॉलेज डेहरी 432 325 शेरशाह कॉलेज 384 284 शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय 384 289 बुद्धा मिशन स्कूल सासाराम 384 288 संत अन्ना उवि सासाराम 384 284 महिला कॉलेज डालमियानगर 384 285 बाबा गणिनाथ महाविद्यालय जमुहार 384 294 एसएसटी कॉलेज सासाराम 144 109 अवधुत भगवान राम कॉलेज 336 268 स्कॉटीश सेंट्रल स्कूल सासाराम 288 230 कैंब्रिज कॉनवेंट स्कूल लोधी बरांव 264 218 सनबीम पब्लिक स्कूल डेहरी 288 222 राजेंद्र विद्यालय गौरक्षणी 240 190 संत माइकल एकेडमी सासाराम 214 164

chat bot
आपका साथी