शत फीसद कर्मियों की उपस्थिति के साथ आज से खुलेंगे कार्यालय

रोहतास। अनलाक दो मंगलवार को समाप्त हो जाएगा और बुधवार से अनलाक थ्री शुरू होगा जो छह जु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:02 PM (IST)
शत फीसद कर्मियों की उपस्थिति के साथ आज से खुलेंगे कार्यालय
शत फीसद कर्मियों की उपस्थिति के साथ आज से खुलेंगे कार्यालय

रोहतास। अनलाक दो मंगलवार को समाप्त हो जाएगा और बुधवार से अनलाक थ्री शुरू होगा, जो छह जुलाई तक प्रभावी रहेगा। तीसरे चरण के अनलॉक में लोगों को बहुत हद तक राहत दिया जाएगा। शत फीसद कर्मियों की उपस्थिति के साथ सभी सरकारी व निजी दफ्तर शाम पांच बजे तक खुलेंगे, परंतु आगंतुकों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वहीं उद्यान व पार्क भी सुबह छह से 12 बजे तक खलेंगे, लेकिन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को ले जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा। इसे प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश दिया गया है कि वे पार्क व उद्यान में अधिक भीड़ न हो इस पर भी ध्यान रखेंगे। दुकानें भी अब सुबह सात शाम सात बजे तक खुली रहेगी। जबकि नाइट क‌र्फ्यू रात नौ से सुबह पांच बजे रहेगा।

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि धारा 144 का प्रयोग करते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि कोई भी व्यक्ति लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन न कर सके। 23 जून से छह जुलाई तक प्रभावी अनलाक थ्री में सुबह सात से शाम सात बजे तक सब्जी, फल, पीडीएस, खाद, बीज, कीटनाशक दवा व खाद्य सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी। दुकानों पर भीड़ न हो इसे ले सभी नगर निकाय के अधिकारियों को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। रात नौ से सुबह पांच बजे तक नाइट क‌र्फ्यू रहेगा। आदेश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को भी कहा गया है, जबकि एनएच पर संचालित ढाबे टेक होम के आधार कार्य करेगा। सभी धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद रहेगा। सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, मनोरंजक समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। सावर्जनिक क्षेत्र के परिवहन भी क्षमता के 50 फीसद उपयोग के साथ चलेंगे। डीजे बजाने व किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी। विवाह व श्राद्ध में 25 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थित होने पर रोक रहेगी। विवाह से संबंधित सूचना स्थानीय थाने में कम से कम तीन दिन पूर्व देनी होगी। ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा तथा शहरी क्षेत्र में शहरी रोजगार योजना कार्यक्रम अनुमान्य होगा। स्कूल, कॉलेज व कोचिग समेत शिक्षण संस्थान, धार्मिक स्थल, शॉपिग माल, स्टेडियम, जिम व स्विमिग पुल बंद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी