धीरे-धीरे बढ़ रही टीका लेने वालों की संख्या

रोहतास। एक मार्च से शुरू तीसरे चरण की कोरोना टीकाकरण में अब धीरे-धीरे तेजी आने लगी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 11:27 PM (IST)
धीरे-धीरे बढ़ रही टीका लेने वालों की संख्या
धीरे-धीरे बढ़ रही टीका लेने वालों की संख्या

रोहतास। एक मार्च से शुरू तीसरे चरण की कोरोना टीकाकरण में अब धीरे-धीरे तेजी आने लगी है। शुक्रवार को भी 60 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के 377व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। सबसे अधिक सदर अस्पताल में 64 लोगों का टीकाकरण किया गया। जबकि 45 से 59 वर्ष के बीच गंभीर बीमारी से ग्रसित दो व्यक्ति को आज टीका लगाया गया। इसके अलावा 137 फ्रंट लाइन वर्कर तथा 588 हेल्थ केयर वर्कर को भी टका लगाया गया है। जिसमें 59 हेल्थ वर्करों को पहले डोज का टीका दिया गया।

तीसरे चरण के टीकाकरण लाभुकों को घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान किए जाने के कारण पंजीयन कराने वाले लाभुकों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। टीका लगवाने में पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य सबसे आगे रहे। जिन लोगों को टीका लगाया गया उसमें उमाशंकर प्रसाद, चंद्रमा प्रसाद, हरिनारायण सिंह, अरूण कुमार, कामता प्रसाद सिंह, हरिहर प्रसाद सिंह, राजेंद्र सिंह, रामनगीना सिंह, राम विलास सिंह रामअधीन सिंह समेत अन्य शामिल थे।

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार की माने तो सदर अस्पताल समेत जिले के 21 स्थानों पर कोरोना वैक्सिनेशन कार्य किया जा रहा है। आज 2100 लोगों को टीका लगाने का लक्षय रखा गया था, जिसमें से 1104 का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के शत-फीसद लक्ष्य को पूरा करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।

पांच मार्च टीकाकरण

60 वर्ष से अधिक : 377

45 से ऊपर गंभीर बीमारी से ग्रसित : 02

हेल्थ केयर वर्कर : 588

फ्रंट लाइन वर्कर : 137

chat bot
आपका साथी