जिले में लगातार बढ़ रही सक्रिय मरीजों की संख्या, 364 पर पहुंचा आंकड़ा

जिले में कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को 70 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ गई है। जिले में अब एक्टिव केस 364 हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:23 PM (IST)
जिले में लगातार बढ़ रही सक्रिय मरीजों की संख्या, 364 पर पहुंचा आंकड़ा
जिले में लगातार बढ़ रही सक्रिय मरीजों की संख्या, 364 पर पहुंचा आंकड़ा

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को 70 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ गई है। जिले में अब एक्टिव केस 364 हो गया है। सक्रिय मरीजों में से 18 को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। जबकि 346 को होम आइसोलेशन रहने की सलाह दी गई है। तेजी से कोरोना संक्रमण के प्रसार होने के बावजूद लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। बगैर मास्क के घर से बाहर निकलने की आदत नहीं छूट रही है। अभी भी लगभग तीन हजार सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है। हालांकि पूर्व से संक्रमित 25 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आने के आने के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया।

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार की माने तो 13 अप्रैल को आरटीपीसीआर, ट्रुनॉट व एंटीजन कीट के माध्यम से 2066 व्यक्तियों का सैंपल संग्रहित किया गया। अबतक प्राप्त रिपोर्ट में 70 लोगों को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। जबकि पूर्व से संक्रमितों में से 25 स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय 364 मरीजों में से 14 सदर अस्पताल सासाराम, दो एनएमसीएच जमुहार व दो को पटना में भर्ती कराया गया है। जबकि 346 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव को ले एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। मास्क पहनने व दो गज दूरी का अनुपालन को स्वास्थ्य संस्थानों में भी अनिवार्य कर दिया गया है। सिविल सर्जन ने कहा कि सभी पीएचसी में जांच की सुविधा बढ़ा दी गई है। सबको सावधानी बरतने व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आवाजाही नहीं करने की सलाह दी जा रही है। कोरोना मीटर

कुल सक्रिय मरीज : 364

कुल मौत : 49

अबतक कुल संक्रमित : 7461

अबतक कुल स्वस्थ : 7048

कुल सैंपल संग्रहित : 626486

रिपोर्ट प्राप्त : 622437

रिपोर्ट अप्राप्त : 2880

13 अप्रैल को संग्रहित सैंपल : 2066

chat bot
आपका साथी