अब फोन कॉल पर भी मिलेगी पीएम मातृ वंदना योजना की जानकारी

अब फोन कॉल पर भी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 07:50 AM (IST)
अब फोन कॉल पर भी मिलेगी पीएम  मातृ वंदना योजना की जानकारी
अब फोन कॉल पर भी मिलेगी पीएम मातृ वंदना योजना की जानकारी

रोहतास। अब फोन कॉल पर भी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी मिलेगी। सीडीपीओ कुमारी पुष्पा ने बताया कि एक फोन कॉल पर इस योजना के लाभार्थियों की हर समस्या का समाधान होगा। इसके लिए 9431005105 हेल्प लाइन जारी किया गया है। इसके अलावा कोरोना काल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों को आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए आंगनबाड़ी केंद्र पर भी व्यवस्था की गई है। लाभार्थी को योजना से संबंधित जानकारी पाने में यदि किसी तरह की परेशानी हो रही है तो नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। सीडीपीओ ने बताया कि गर्भवती महिला को पोषण के लिए सरकार द्वारा पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है। उसका लाभ पाने के लिए गांव की आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पीएचसी या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर फार्म जमा कर सकती हैं। 34 सौ महिलाओं का हुआ पंजीकरण:

प्रखंड में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 34 सौ लाभार्थियों को पंजीकृत किया जा चुका है और इनमें से तीन हजार का भुगतान भी किया जा चुका है। मौके पर पर्यवेक्षिका सरोज कुमारी, फुल कुमारी, प्रखंड समन्वयक नितू प्रियदर्शी, प्रखंड सहायक प्रीति कुमारी, उपेंद्र कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी