निजी विद्यालयों में कोई कोरोना का मामला नहीं : एसपी वर्मा

प्राइवेट स्कूल्ज एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. एसपी वर्मा ने निजी विद्यालय संचालकों को साधुवाद दिया है। निजी विद्यालयों को संचालित करते हुए दो माह हो गए। यह खुशी की बात है कि किसी भी निजी विद्यालयों में कोई भी कोरोना का मामला नहीं हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:55 PM (IST)
निजी विद्यालयों में कोई कोरोना का मामला नहीं : एसपी वर्मा
निजी विद्यालयों में कोई कोरोना का मामला नहीं : एसपी वर्मा

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। प्राइवेट स्कूल्ज एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. एसपी वर्मा ने निजी विद्यालय संचालकों को साधुवाद दिया है। निजी विद्यालयों को संचालित करते हुए दो माह हो गए। यह खुशी की बात है कि किसी भी निजी विद्यालयों में कोई भी कोरोना का मामला नहीं हुआ है। इससे यह साफ प्रतीत होता है की पूरे राज्य के निजी विद्यालय संचालक पूरी एतियात के साथ अपने अपने विद्यालय का संचालन कर रहे हैं जो सराहनीय कार्य है। एक मार्च से कक्षा एक से पांचवीं तक के संचालित होने वाले कक्षा की तैयारी पर भी विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि बच्चों का स्वागत पूरी उत्सुकता से की जाए।

•ालिा अध्यक्ष रोहित वर्मा ने बताया कोरोना महामारी काल में सबसे ज्यादा प्रश्न चिन्ह निजी विद्यालयों पर उठे थे, परंतु निजी विद्यालय संचालकों ने अपनी सजगता से यह स्पष्ट कर दिया है की निजी विद्यालयों में केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा दिए गए मनकों का पालन अक्षरश: किया जा रहा है।

कक्षा को संचालित करने के निर्णय का स्वागत सुभाष कुमार कुशवाहा, समरेंद्र कुमार, संग्राम कांत, अनिल कुमार शर्मा, सुनील कुमार, संजय त्रिपाठी, कुमार विकास प्रकाश, धर्मंद्र कुमार, दुर्गेश पटेल, अरविद भारती, प्रशांत सिंह, राजेंद्र प्रसाद, दिनेश्वर तिवारी, अजय कुमार सिंह, सोनू आनंद, सत्यनारायण प्रसाद, सैयद अबरार आलम, कपिल मुनि प्रसाद, सरमद नसरुल्ला, निलेश कुमार, लक्ष्मण सिंह, सुनील कुमार, करुणेश कुमार शांडिल्य, आदित्य राज, बबन कुमार, अविनाश सिंह, अरुण कुमार, तेजनारायण पटेल, धनंजय सिंह, तौकीर आलम, धनंजय कुमार, रविन्द्र कुमार, अजित कुमार पटेल, धर्मेंद्र कुमार, ब्रजेश पांडेय, अरविद कुमार, श्याम सुंदर सिंह, सोनू कुमार पांडेय, शिवयश पाल, विश्वजीत कुमार, चंदन कुमार राय, मनोज सिंह, अशोक पाल, राजीव रंजन कुमार, बिनायक सिंह, डॉ आशुतोष पांडेय समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी