रोहतास में डालमिया सीमेंट प्लांट बंजारी के नाइटगार्ड की ट्रक से टकराकर मौत

रोहतास। रोहतास थाना क्षेत्र के डालमिया सीमेंट प्लांट बंजारी के गेट के समीप डेहरी-रोहता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 06:11 PM (IST)
रोहतास में डालमिया सीमेंट प्लांट बंजारी के नाइटगार्ड की ट्रक से टकराकर मौत
रोहतास में डालमिया सीमेंट प्लांट बंजारी के नाइटगार्ड की ट्रक से टकराकर मौत

रोहतास। रोहतास थाना क्षेत्र के डालमिया सीमेंट प्लांट बंजारी के गेट के समीप डेहरी-रोहतास एनएच टू सी पर गुरुवार की रात बाइक से घर जा रहे प्लांट के एक नाइट गार्ड की खड़े ट्रक से टकराकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक 52 वर्षीय मुंद्रिका साह पास के ही करमा गांव का निवासी बताया जाता है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन एवं कंपनी प्रबंधन ने पूरी रात शव को वहीं अपने निगरानी में रखा। शुक्रवार की सुबह में इस घटना की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों ने मुख्यगेट के पास एनएच को जाम कर दिया। वे मृतक के परिवार को तत्काल मुआवजा व एक सदस्य को फैक्ट्री में नौकरी देने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर एसडीएम सुनील कुमार सिंह एवं एएसपी संजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर मामले को किसी तरह सलटा कर शव को सदर अस्पताल सासाराम में अंत्यपरीक्षण करा स्वजन को सौंप दिया है।

एएसपी संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि गार्ड रात नाइट शिफ्ट की ड्यूटी समाप्त कर अपनी बाइक से घर जा रहा था। इसी क्रम में फैक्ट्री की चहारदीवारी से सटे कई महीनों से खड़े ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई और सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। इस घटना को ले फैक्ट्री के मुख्यद्वार के पास मजदूर चार घंटे तक सड़क को जाम कर मृतक के परिवार को कंपनी में नौकरी और मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं एएसपी के अलावा कंपनी प्रबंधन, मजदूर यूनियन के अधिकारी तथा मृतक के स्वजन के बीच वार्ता के दौरान कंपनी प्रबंधन ने परिवार को आर्थिक मदद देने की बात कही। प्लांट के यूनिट हेड राजकुमार बानवीर ने कहा कि मृतक के सभी बकाया राशि पीएफ ग्रेजुएटी 15 दिनों के अंदर स्वजन को दे दी जाएगी। अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद भी दी गई। इसके बाद अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। वहीं घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अनुमंडल प्रशासन द्वारा सीआरपीएफ के अलावा रोहतास, अमझोर, तिलौथू एवं नौहटा थाने से पुलिस बल को बुलाया गया था। एएसपी ने बताया कि मृतक के पुत्र अरविद कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की निष्पक्ष एवं गहन जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी