प्रशिक्षण में कार्यों से रूबरू हो रहे नवनियुक्त वनरक्षी

स्थानीय मल्टी परपस हॉल में शनिवार को नवनियुक्त वनरक्षियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:55 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:55 PM (IST)
प्रशिक्षण में कार्यों से रूबरू हो रहे नवनियुक्त वनरक्षी
प्रशिक्षण में कार्यों से रूबरू हो रहे नवनियुक्त वनरक्षी

रोहतास। स्थानीय मल्टी परपस हॉल में शनिवार को नवनियुक्त वनरक्षियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें उन्हें उनके कार्यों से अवगत कराया गया।

डीएफओ प्रद्युम्न गौरव ने बताया कि नवनियुक्त वनरक्षियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें पौधरोपण, वन्य प्राणियों की सुरक्षा व देखभाल, वन पथ की रखवाली, लेखा बही संधारण समेत अन्य मुख्य कार्यों से अवगत कराया गया, ताकि कार्य करने में उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। कहा कि छह माह का होनेवाला प्रशिक्षण चरणवार दिया जाएगा, जिसे 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

chat bot
आपका साथी