समहुता ग्रिड से जोड़ा गया नौहट्टा-चुटिया विद्युत सब स्टेशन

नौहट्टा व चुटिया विद्युत सब स्टेशन को समहुता ग्रिड से जोड़ दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:44 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:44 PM (IST)
समहुता ग्रिड से जोड़ा गया नौहट्टा-चुटिया विद्युत सब स्टेशन
समहुता ग्रिड से जोड़ा गया नौहट्टा-चुटिया विद्युत सब स्टेशन

रोहतास। नौहट्टा व चुटिया विद्युत सब स्टेशन को समहुता ग्रिड से जोड़ दिया गया है। शुक्रवार की रात 33 हजार लाइन के चालू होने से इस क्षेत्र की चिर प्रतिक्षित मांग पूरी हुई है। इसके लिए तीन वर्ष पूर्व एक निजी कंपनी द्वारा नया पोल-तार गाड़ा गया था, परंतु यह लाइन अबतक चालू नही हो सका था। जिससे 33 हजार केवीए की पुरानी तार-लाइन में अक्सर फाल्ट लग जाता था। रात के समय अक्सर विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती थी। लोगों की मांग पर डीएम पंकज दीक्षित व बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के सीएमडी संजीव हंस ने विभागीय अधिकारियों को तीन महीना पूर्व इसे समहुता ग्रिड से जोड़ने का निर्देश दिया था। डीएम के निर्देश के बाद कंपनी द्वारा लगाए गए सभी इंसुलेटर को बदला गया। कनीय अभियंता बबलू कुमार ने बताया कि 33 हजार का नया लाइन चालू होने के बाद नौहट्टा के उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का निदान हो गया है।

chat bot
आपका साथी