आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छह माह की आयु पूरी कर चुके बच्चों को खीर खिलाया गया। पर्यवेक्षिका निर्मला देवी व रूकसाना खातून ने बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की सलाह दी। माताओं से बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:10 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:08 AM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन
आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन

संवाद सूत्र, सूर्यपुरा: रोहतास। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छह माह की आयु पूरी कर चुके बच्चों को खीर खिलाया गया। पर्यवेक्षिका निर्मला देवी व रूकसाना खातून ने बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की सलाह दी। माताओं से बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने, समय से उनका वजन कराने, उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने और बीमार होने पर तत्काल चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी। वहीं आंगनबाड़ी कार्यालय सह पोषण परामर्श केंद्र पर भी अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यवेक्षिका द्वारा पोषण अभियान तथा पोषण माह का महत्व बताते हुए विस्तार से चर्चा की गई। बताया कि अन्नप्राशन संस्कार छठे या सातवें माह में किया जाता है। इसके बाद शिशु को मां के दूध के साथ-साथ बेहतर पोषण के लिए उपरी आहार देना शुरू किया जाता है। चूंकि छह माह तक शिशु को केवल मां का दूध ही दिया जाता है, इसके पश्चात् शिशु का विकास तेज गति से होता है और उसे अधिक पोषण की आवश्यकता होती है। इसलिए शिशु को उपरी आहार देना जरूरी होता है। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका समेत अन्य उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी