गणतंत्रता दिवस पर आन बान शान से लहराया राष्ट्र ध्वज

डेहरी शहर में 72 वें गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को आन बान शान से राष्ट्रीय तिरंगा लहराया। सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों शिक्षण संस्थानों में सुबह से ही राष्ट्रभक्ति गीतों की गूंज एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाने का संदेश देती रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 06:17 PM (IST)
गणतंत्रता दिवस पर आन बान शान से लहराया राष्ट्र ध्वज
गणतंत्रता दिवस पर आन बान शान से लहराया राष्ट्र ध्वज

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑन-सोन: डेहरी शहर में 72 वें गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को आन बान शान से राष्ट्रीय तिरंगा लहराया। सरकारी ,गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में सुबह से ही राष्ट्रभक्ति गीतों की गूंज एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाने का संदेश देती रही। संविधान की रक्षा को देशभक्तों व पुलिसकर्मियो की बलिदान की अलख जगाते तिरंगे को सलामी दी गई।

पुलिस लाइन में एसपी आशीष भारती ने राष्ट्र ध्वज फहराने के उपरांत जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि संविधान की रक्षा के लिए देश के पुलिस और आर्मी के बलिदान को आज हम नमन करते हैं । हमारे संविधान में सभी को समानता का अधिकार दिया गया है। रोहतास पुलिस ने गणतंत्र यानि आमजनों को समानता का अधिकार के दिलाने के लिए अदम्य साहस का परिचय एवं बलिदान भी दिया है। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण की सक्रियता के दौरान जिले के आमजनों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की भूमिका की सराहना की। इसके पूर्व एसपी ने सलामी गारद का निरिीक्षण किया। सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद ने महिला पुलिस,सैप व जिला पुलिस के सलामी गारद का नेतृत्व किया। माल्यार्पण किया गया। जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने को ले अपराधियों वह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों के स्मारक पर एसपी के अलावा डीएम धर्मेंद्र कुमार, एएसपी संजय कुमार एसडीएम सुनील कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने पुष्प अर्पित किय। मौके पर डीसीएलआर श्वेता मिश्रा, मुख्यालय डीएसपी बूंदी मांझी, लक्ष्मण प्रसाद समेत शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे ।

वही शाहाबाद पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय पर डीआइजी पी कन्नन, बीएमपी दो परेड मैदान में कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने सशस्त्र बल के सलामी गारद का निरीक्षण किया और संबोधित किया। वही शहर के जख्खी बिगहा स्थित जेआरएस स्कूल में पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, माता देवरानी अस्पताल में जदयू राज्य परिषद सदस्य डॉ निर्मल कुशवाहा ,सनबीम पब्लिक स्कूल में निदेशक राजीव रंजन कुमार उर्फ पन्नू जी, जल संसाधन विभाग कार्यालय पर मुख्य अभियंता ओम प्रकाश सिंह, महिला कॉलेज में डॉ. प्रो सतीश नारायण लाल ने झंडोतोलन किया। जगजीवन कालेज में प्राचार्य डॉ बीरेंद्र शंकर सिंह, राम किशोर सिंह कॉलेज में डॉ. ललन सिंह, आवासीय सनबीम पब्लिक स्कूल में सचिव राजीव रंजन, अरविद अकेडमी में निदेशक कृष्णा प्रसाद, राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक संजय कुमार, पेंशनर एसोसिएशन अनुमंडल शाखा कार्यालय पर सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता जगदीश चंद्रा, डालमियानगर स्थित मॉडर्न ग्लोबल स्कूल में डॉ. कुमार अंशुमन, विधायक फतेबहादुर सिंह ने अब्दुल कयूम अंसारी नगर भवन, अम्बेडकर चौक , बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा कार्यालय बीएमपी दो में अध्यक्ष धिरज कुमार, डेहरी प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख पुनम देवी, डेहरी थाना पर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, महिला थाना पर अनंता कुमारी,, एसीएसटी थाना पर रामनिहोरा राम, सीडीसीएम कार्यालय पर सचिव सह जमुहार पैक्स अध्यक्ष प्रभात रंजन उर्फ निरज, चकन्हा पैक्स गोदाम पर पैक्स अध्यक्ष कमलेश मोहन सिंह एवं डेहरी नगर राजद कार्यालय पर अध्यक्ष अमरेन्द्र पाल, चकन्हा पंचायत भवन पर मुखिया पुनम देवी, डेहरी स्टेशन रोड स्थित गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सह समाधान केंद्र के सीईओ कुमार सविनय, तारबंगला राजद कार्यालय पर जिला पार्षद धनंजय यादव, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय पर अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने झंडोत्तोलन किया।

chat bot
आपका साथी