सांसद ने किया सड़क का शिलान्यास

काराकाट लोक सभा के सांसद महाबली सिंह ने भलुआडी पंचायत के नावाडिह गांव में 65 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पीडब्ल्यूडी पक्की सड़क का शिलान्यास नारीयल फोड़ कर किया। कहा कि क्षेत्र के हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 09:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:11 AM (IST)
सांसद ने किया सड़क का शिलान्यास
सांसद ने किया सड़क का शिलान्यास

रोहतास। सांसद महाबली सिंह ने भलुआड़ी पंचायत के नावाडिह गांव में 65 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पीडब्लूडी पक्की सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। कहा कि क्षेत्र के हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शिलान्यास के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मौके पर जदयू के सुर्यवंश सिंह, मालती मौर्या, प्रदेश संगठन प्रभारी राजू गुप्ता, अजय ओझा, अशोक चन्द्रवंशी, अनिता देवी, शोभा देवी, पैक्स अध्यक्ष गुप्तेशवर सिंह, मनोज शर्मा, जीवन सिंह, सुदामा राम, श्रीकांत मिश्र, राजाराम सिंह, भूलन सिंह, रामचंद्र मिश्र, वकील शर्मा, सुकन शर्मा, कामता मिश्र, तुफानी पाल, मधु शर्मा, देवलाल साह, रामचंद्र पाल, जैलेंद्र पासवान, कामेशवर प्रजापति, केश्वर प्रजापति, दिनेश साह, जोखन राम, ललित साह समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी