सौ से अधिक किसानों को मिला मृदा स्वास्थ्य कार्ड
रोहतास । स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शनिवार को कार्यक्रम
रोहतास । स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन कर सौ से अधिक किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया गया । इस क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आरके जलज ने किसानों को पराली नहीं जलाने का आह्वान किया और कहा कि मृदा मां होती है उसके स्वास्थ्य का ख्याल रखना हमसबों का दायित्व है।डॉ. जलज ने कहा कि किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का उपयोग कर उसके अनुसार ही उर्वरक का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने हैप्पी सीडर व सुपर सीडर चलाने की जानकारी दी। सिचाई अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ एमके द्विवेदी ने किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य एवं मिट्टी में पाए जाने वाले पोषक तत्व के लाभ और उसके कमी से होने वाली बीमारियां या पौधा पर प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उद्यान वैज्ञानिक रतन कुमार ने मृदा स्वास्थ्य में फल एवं सब्जी के पौधों के लिए जैविक खेती पर बल दिया। इस अवसर पर वनस्पति अनुसंधान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ केके प्रसाद ने किसानों को फसल चक्र तथा मिट्टी सघनता मिट्टी को पलटने एवं मिट्टी की उर्वरता को ध्यान में रखकर समय-समय पर खेती करने की सलाह दी । उन्होंने क्रॉप कैलेंडर बनाकर किसानों को खेती करने के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर किसान इंदु राय, भिखारी राय ,धनंजय जी ने अपने विचार व्यक्त किए तथा विभिन्न एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय से आए हुए छात्र एवं छात्राओं ने मृदा स्वास्थ्य के बारे में अनुभवों को साझा किया।