अधिवक्ता दिवस के रूप में मनी डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती

रोहतास अनुमंडल क्षेत्र में शुक्रवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:58 PM (IST)
अधिवक्ता दिवस के रूप में मनी डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती
अधिवक्ता दिवस के रूप में मनी डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती

रोहतास : अनुमंडल क्षेत्र में शुक्रवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय में एसोसिएशन के तत्वावधान में उनकी जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जिला के वयोवृद्ध अधिवक्ता 104 वर्षीय हरिनारायण सिंह समेत विधि व्यवसाय में 40 वर्ष पूरे कर चुके नौ वरीय अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया।

संघ के अध्यक्ष केदारनाथ सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस क्रम में रंगबहादुर सिंह, सत्यनारायण सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, श्रीनिवास सिंह, मार्कंडेय प्रसाद श्रीवास्तव, बैजनाथ सिंह प्रथम, शिवाधार सिंह, सुदामा सिंह व केदारनाथ सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने डा. राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष केदारनाथ सिंह ने की। मौके पर महासचिव दिनेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह, सहायक सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर मिश्र, एवं अंकेक्षक कुलदीप दुबे, अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह, मो. अली खान, परमानंद सिंह, बैजनाथ सिंह द्वितीय, विजय कुमार सिंह, बबलू उपाध्याय, रामनरेश सिंह, अजय कुमार पाठक, रमेश उपाध्याय, चितरंजन सिंह, शिव कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, संतोष सिंह, सच्चिदानंद सिंह, बबन सिंह, सुधांशु रंजन, रवि रंजन, गोपाल प्रसाद, सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

सूर्यपुरा स्थित राज राजेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में भी डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक शाहिद इकबाल खान के नेतृत्व में राजेंद्र बाबू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। मौके पर शारीरिक शिक्षक प्रवेश सिंह व विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार सिंह ने राजेंद्र बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्श को अपनाने पर जोर दिया।

chat bot
आपका साथी