शिलान्यास कर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे सांसद-विधायक

रोहतास। दो दिन के अंदर एक ही पथ के सांसद व विधायक समेत तीन व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग किए गए शिलान्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:32 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:32 PM (IST)
शिलान्यास कर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे सांसद-विधायक
शिलान्यास कर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे सांसद-विधायक

रोहतास। दो दिन के अंदर एक ही पथ के सांसद व विधायक समेत तीन व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग किए गए शिलान्यास पर प्रतिक्रिया भी आने लगी है। राष्ट्रीय समता पार्टी सेकुलर के जिलाध्यक्ष डॉ. गिरेंद्र ¨सह सिकरवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोर्ट के आदेश पर बन रहे सड़क का श्रेय लेने के लिए जनप्रतिनिधियों में होड़ मच गई है। अधूरे पड़े वेदा-बबुरा नहर पथ के कार्य को पूरा कराने को ले कोर्ट में कई वर्ष से मामला लंबित था। कोर्ट के आदेश पर सड़क का कार्य प्रारंभ हो रहा है। लेकिन सांसद छेदी पासवान, विधायक डॉ. अशोक कुमार के अलावा भारतीय जन कल्याण पार्टी के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता दीनदयाल कुशवाहा द्वारा अलग-अलग शिलन्यास कर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया गया है।

अध्यक्ष ने कहा है कि विकास पर राजनीति करने की बजाए उसे पूरा होने देना चाहिए। जिससे कि आमलोगों को लाभ मिल सके। लेकिन सांसद, विधायक व अन्य दल के नेताओं के बीच श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। जिसका कोपभाजन क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ सकता है। अध्यक्ष की माने तो बिहार में लंबित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को पूरा कराने को ले एक वर्ष पूर्व जनहित याचिका दायर हुई थी। जिसमें कोर्ट ने सबसे पहले पुनर्निविदा निकाल अधूरी पड़ी सड़कों का कार्य पूरा कराने का आदेश सरकार को दिया था।

chat bot
आपका साथी