आज लगेगा कोविड-19 टीकाकरण को ले मेगा वैक्सीन कैंप

संवाद सहयोगी डेहरी आन-सोन वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 10:16 PM (IST)
आज लगेगा कोविड-19 टीकाकरण को ले मेगा वैक्सीन कैंप
आज लगेगा कोविड-19 टीकाकरण को ले मेगा वैक्सीन कैंप

संवाद सहयोगी, डेहरी आन-सोन : वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी है। प्रखंड में शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण को ले मेगा वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें टीकाकरण से वंचित लोगों को वैक्सीन देकर लाभान्वित किया जाएगा। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के 18 एवं शहरी क्षेत्र में दो केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक टीका लगेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण का लाभ मिल सके।

इस संबंध में पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनुज चौधरी ने बताया कि प्रखंड में आठ हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें विशेष रूप से दूसरी डोज लेने वाले व्यक्तियों को सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ताकि लोग आसानी पूर्वक दूसरी डोज ले सके।

शत-फीसद लक्ष्य प्राप्ति के लिए विभाग प्रतिबद्ध

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 का टीकाकरण के आठ हजार टीका लगाने के शत फीसद लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसे लेकर लगातार विशेष अभियान चलाया गया है। सेकंड डोज से वंचित लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है। इस महा अभियान में डा. अरविद कुमार, डा. अमृता स्वराज, डा. प्रिस कुमार, डा. शंभवी कुमारी, डा.शब्बा आफरीन, डा. जमील अहमद, डा. श्वेता राज, डा. अंजलिका वर्मा, डा. सुधीर कुमार, डा. प्रतिमा कृष्ण राय, डा. राजू कुमार मौर्य, डा रीना कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक गणेश प्रसाद, स्वास्थ्य प्रशिक्षक संतोष कुमार राय, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक मनीष कुमार, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक अविनाश कुमार समेत अन्य लोग सभी टीका केंद्रों पर अनुश्रवण का कार्य करेंगे।

chat bot
आपका साथी