मेगा कैंप : रोहतास वैक्सीनेशन केंद्रों पर रही भीड़, देर शाम तक लगाए गए टीके

कोरोना टीकाकरण को गति देने के लिए बुधवार को जिले में मेगा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 205 केंद्र बनाया गया था जहां पर 18 से 44 वर्ष के 21 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्षय रखा गया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:39 PM (IST)
मेगा कैंप : रोहतास वैक्सीनेशन  केंद्रों पर रही भीड़, देर शाम तक लगाए गए टीके
मेगा कैंप : रोहतास वैक्सीनेशन केंद्रों पर रही भीड़, देर शाम तक लगाए गए टीके

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। कोरोना टीकाकरण को गति देने के लिए बुधवार को जिले में मेगा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 205 केंद्र बनाया गया था, जहां पर 18 से 44 वर्ष के 21 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्षय रखा गया था। शाम पांच बजे तक लगभग 12 हजार लोगों को टीका लगाने का रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हुआ है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रखंडवार टीकाकरण केंद्र का निर्धारण कर वहां स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की थी। सबसे अधिक सदर प्रखंड में 20 टीका का केंद्र बनाया गया था। शहरी व ग्रामीण इलाके के केंद्रों पर टीका लगाने को ले लोगों में काफी उत्साह देखा गया। लोगों की लंबी लाइन लगी रही, जिस कारण देर शाम तक टीकाकरण कार्य जारी रहा।

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार, डीआइओ डॉ. आरकेपी साहु, यूनीसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर, डब्लूएचओ के एसएमओ अफ्फाक के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने केंद्रों का दौरा कर टीकाकरण का जायजा लिया। डीआइओ डॉ. आरकेपी साहु ने बताया कि सरकार के निर्देश पर कोरोना टीकाकरण को गति देने के लिए आज पूरे जिले में मेगा कैंप आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से 18 प्लस लोगों को टीका लगाने का कार्य किया गया। इस आयु वर्ग के लिए राज्य से 21 हजार डोज प्राप्त हुआ था। इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर के तीन हजार लोगों को भी टीकाकरण कार्य किया गया। विभिन्न विभागों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से भी समन्वय स्थापित कर सहयोग लिया गया। मेगा कैंप जिले के 205 केंद्रों पर आयोजित किया गया। जिसमें अकोढ़ीगोला में नौ, बिक्रमगंज में दस, चेनारी में आठ, दावथ में नौ, डेहरी में 12, दिनारा में 17, काराकाट में 17, कोचस में 15, करगहर में 15, नासरीगंज में 11, नौहट्टा में छह, नोखा में नौ, राजपुर में आठ, रोहतास में आठ, संझौली में छह, सासाराम में 20, शिवसागर में नौ, सूर्यपुरा में आठ व तिलौथू प्रखंड में सात केंद्र बनाया गया था। प्रखंड का नाम टीका केंद्रों की संख्या

अकोढ़ीगोला 09

बिक्रमगंज 10

चेनारी 08

दावथ 09

डेहरी 12

दिनारा 17

काराकाट 17

कोचस 15

करगहर 15

नासरीगंज 11

नौहट्टा 06

नोखा 09

राजपुर 08

रोहतास 08

संझौली 06

सासाराम 20

शिवसागर 09

सूर्यपुरा 08

तिलौथू 07

chat bot
आपका साथी