संजीव मिश्र की हत्या के विरोध में स्वत:स्फूर्त बंद रहा परसथुआ बाजार

स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता संजीव मिश्र की हत्या के विरोध में रविवार को स्थानीय बाजार की सभी दुकानें स्वतस्फूर्त बंद रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:51 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:51 PM (IST)
संजीव मिश्र की हत्या के विरोध में स्वत:स्फूर्त बंद रहा परसथुआ बाजार
संजीव मिश्र की हत्या के विरोध में स्वत:स्फूर्त बंद रहा परसथुआ बाजार

संवाद सूत्र, परसथुआ रोहतास। स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता संजीव मिश्र की हत्या के विरोध में रविवार को स्थानीय बाजार की सभी दुकानें स्वत:स्फूर्त बंद रही। करगहर विधायक संतोष मिश्रा के स्वजन एवं गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय के सचिव मंजीव मिश्र के बड़े भाई संजीव मिश्र की शनिवार की शाम साढ़े पांच गोली मारकर हत्या करने की खबर सुन हर कोई स्तब्ध रह गया। इस घटना के बाद से ही बाजार पूरी तरह बंद है। वहीं करगहर से कांग्रेस विधायक संतोष मिश्र ने भी जिले में अपराधियों के बढ़ वर्चस्व पर चिता जाहिर करते हुए विधि-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़ा किया है।

दुकानदारों का कहना है कि सरेशाम मार्केट में घुसकर हत्या की इस घटना ने विधि व्यवस्था की खामियों को उजागर करके रख दिया है। पुलिस प्रशासन की गश्ती एवं चुस्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि अपराधी इस कदर बेखौफ और बेलगाम हो गए हैं कि उन्हें अब पुलिस एवं पास के थाना का भी पास के थाना का भी जरा सा भय नहीं रह गया है। ऐसे में यहां के दुकानदार दहशतजदा हो उठे हैं। शोक में में सभी दुकानों को बंद रखा गया है। वहीं सासाराम सदर अस्पताल में देर रात पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजन को शव सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है। अपराधी शीघ्र पुलिस गिरफ्त में होंगे। विधायक संतोष मिश्र ने भी जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़ा किया है। कहा कि सरकार को इसपर संज्ञान लेनी चाहिए। जब मेरे परिवार पर तरह की घटना घटित हो रही है तो आम आदमी अपने को कैसे सुरक्षित समझेगा। कहा कि वे इस घटना को ले काफी चितित हैं व एक दो दिनों में यहां की कानून -व्यवस्था को ले उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे।

chat bot
आपका साथी