लगातार दूसरे दिन भी कम मिले नए संक्रमित, स्वस्थ हुए 148 मरीज

जिले के लोगों के लिए राहत की बात है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों संख्या में दिनोंदिन कमी आ रही है। लगातार दूसरे दिन में सौ से कम केरोना के नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के डेढ़ सौ मरीज स्वस्थ हुए जबकि 67 नए मरीज मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:38 PM (IST)
लगातार दूसरे दिन भी कम मिले नए संक्रमित, स्वस्थ हुए 148 मरीज
लगातार दूसरे दिन भी कम मिले नए संक्रमित, स्वस्थ हुए 148 मरीज

जागरण संवाददाता, सासाराम : जिले के लोगों के लिए राहत की बात है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों संख्या में दिनोंदिन कमी आ रही है। लगातार दूसरे दिन में सौ से कम केरोना के नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के डेढ़ सौ मरीज स्वस्थ हुए जबकि 67 नए मरीज मिले हैं। स्वस्थ होने वालों में सबसे अधिक होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज शामिल हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर अब 1256 रह गई है, वही आठ संक्रमितों की मौत हुई है। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 230 हो गई है। सक्रिय 1256 में से 171 को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार में भर्ती कराया गया है। जबकि 1085 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। होम आइसोलेशन में रहने वालों को दवा आदि भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रशासन ने मौजूदा सक्रिय मरीजों का आंकड़ा को देखते हुए कंटेंमेंट जोन की संख्या भी बढ़ाकर 834 कर दिया है।

एसीएमओ डॉ. केएन तिवारी के मुताबिक 24 घंटे के दौरान आरटीपीसीआर, ट्रुनॉट व एंटीजन कीट के माध्यम से 2691 व्यक्तियों का सैंपल संग्रहित किया गया। जिसमें 67 नए मरीज मिले हैं, जबकि पूर्व से संक्रमित 148 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय 1256 मरीजों में से 11 को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। 1085 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। ढ़ाई हजार सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है। कहा कि 24 घंटे के दौरान आठ की मौत कोरोना से हुई है। जो नए मामले में मिले हैं उसमें 66 रोहतास जिला के जबकि एक दूसरे जिला के हैं। सक्रिय केसों में 1168 रोहतास व 88 दूसरे जिले के रहने वाले हैं। सबसे बड़ी बात तो यह कि रेलवे स्टेशन पर 75 यात्रियों की सैंपल संग्रहित कर जांच की गई, लेकिन एक भी यात्री में कोरोना का लक्षण नहीं मिला। वहीं सदर अस्पताल में 70, नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार में 77, अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में एक तथा अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी 23 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 696069 सैंपल संग्रहित कर जांच की गई है, जिसमें से 693012 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है। कोरोना मीटर :

ताजा नए मामले : 67

एक दिन पहले मिले मामले : 93

वर्तमान संक्रमित : 1256

कुल मामले : 13515

कुल मौत : 230

स्वस्थ हुए : 12029

माइक्रो कंटेमेंट जोन : 834

chat bot
आपका साथी