बिक्रमगंज में मिठाई दुकान पर काम करने वाले एक मजदूर की हत्या

शहर के नासरीगंज रोड स्थित एक मिठाई दुकान में काम करने वाले मजदूर की सोमवार की रात हत्या करने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:15 PM (IST)
बिक्रमगंज में मिठाई दुकान पर काम करने वाले एक मजदूर की हत्या
बिक्रमगंज में मिठाई दुकान पर काम करने वाले एक मजदूर की हत्या

संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज: रोहतास। शहर के नासरीगंज रोड स्थित एक मिठाई दुकान में काम करने वाले मजदूर की सोमवार की रात हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने उसका शव अनुमंडल अस्पताल से बरामद किया। मृतक 37 वर्षिय मंटू कुमार रवानी भोजपुर जिला के तियर थानांतर्गत हेतनपुर निवासी स्व. सुहावन रवानी का पुत्र बताया जाता है। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ स्थानीय नासरीगंज रोड के कृष्णानगर में एक किराए के मकान में रहता था। इस संबंध में मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने मिठाई दुकानदार समेत तीन लोगों के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में दुकान मालिक समेत कुछ अन्य लोगों को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को स्वजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।

इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 10:15 बजे इस घटना की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने शव बरामदगी के लिए प्रयास शुरु किया। पहले मिठाई दुकानदार के स्वजनों ने इधर उधर की बात कर पुलिस को बरगलाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद अनुमंडल अस्पताल से शव होने की बात बताई, जिसे अस्पताल पहुंच बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में मृत स्थिति में उसे पहुंचाया गया था, यह जानकारी वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने ही दी है। उन्होंने बताया कि भोजपुर जिला के तियर थाना क्षेत्र के हेतनपुर का निवासी मंटू कुमार रवानी फिलहाल अपने परिवार के साथ इसी शहर के कृष्णानगर में एक किराए के मकान में रहता था। वह नासरीगंज रोड स्थित गोकुल मिष्टान भंडार में करीब दस वर्षों से काम करता था। मृतक के स्वजनों के अनुसार पिछले कुछ माह से बकाया मजदूरी को लेकर दुकान मालिक से उसका विवाद भी चल रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के कंधा, पैर, नाक, और चेहरे पर जख्म के निशान पाए गए हैं। वहीं मिठाई दुकानदार के अनुसार यह दुर्घटना है। उसकी मृत्यु नासरीगंज रोड में नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से हुई है। सूचना मिलते ही उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस संबंध में पुलिस ने मृतक की पत्नी बिदा देवी के बयान मिठाई दुकानदार सोहराई साह समेत तीन लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है। शव को स्वजनों के साथ सदर अस्पताल भेज पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें सौंप दिया गया। इस घटना से मृतक की पत्नी समेत स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी